दिल्ली के मौसम (Delhi Weather) ने अचानक करवट बदल ली है. दिल्ली-NCR के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली है. वहीं, देश के उत्तरी राज्यों में कड़ाके की ठंड के साथ-साथ कोहरा भी देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में कुछ राज्यों में शीतलहर का प्रकोप बढ़ने के आसार जताए हैं. IMD के मुताबिक, दिल्ली में आज पूरे दिन बूंदाबांदी के हालात बने रहेंगे और घने बादल छाए रह सकते हैं. वहीं, 24 और 25 दिसंबर को दिल्ली में घना कोहरा छा सकता है. उसके बाद 26 दिसंबर से बारिश का दौर शुरू होगा. जिसकी 28 दिसंबर तक जारी रहने की आशंका है.
दिल्ली में 'बूंदाबांदी' तो हिमाचल में आसमान से बरस रही बर्फ, भीषण शीतलहर की चेतावनी
Delhi Weather: दिल्ली-NCR के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली है. वहीं, देश के उत्तरी राज्यों में कड़ाके की ठंड के साथ-साथ कोहरा भी देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में कुछ राज्यों में शीतलहर का प्रकोप बढ़ने के आसार जताए हैं.
मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में बूंदाबांदी और बारिश एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से हो रही है. दिल्ली में ठंडी हवाओं की वजह से आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है. IMD के मुताबिक, इस पूरे सप्ताह दिल्ली का अधिकतम तापमान 23 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. जबकि न्यूनतम तापमान 5 से 7 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.
हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी की शुरुआत दिसंबर के पहले हफ्ते से ही हो गई है. इसी बर्फबारी की वजह से उत्तर भारत के तापमान में भारी गिरावट आई है. इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश के ऊंचे पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू हो गई है. इस बर्फबारी का दूर-दूर से आए टूरिस्ट खूब लुत्फ उठा रहे हैं. IMD ने हिमाचल प्रदेश के कुछ स्थानों में 24-26 दिसंबर के दौरान शीत लहर से लेकर भीषण शीत लहर की स्थिति की संभावना जताई है.
इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश के शिमला में सोमवार को हल्की बर्फबारी शुरू हो गई है. रिज और मॉल रोड पर बर्फ के फाहे आसमान से बरस रहे हैं. इस बर्फबारी ने पूरे राज्य को सर्दी की चपेट में ले लिया है. बर्फबारी के बीच क्रिसमस और न्यू ईयर मनाने के लिए आए पर्यटक खूब लुत्फ उठा रहे हैं. कुछ इलाकों में घने बादल छाए हुए हैं. राज्य के मैदानी क्षेत्रों में भी आसमान बादलों से घिरा है, जिससे ठंड का असर बढ़ गया है. ऊंचे इलाकों में पारा गिरने से झीलों, झरनों और नालों का पानी जम गया है.
वीडियो: दिल्ली में भयंकर सर्दी लेकिन बर्फबारी क्यों नहीं होती?