अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने जीत दर्ज की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, व्लादिमीर पुतिन और शी जिनपिंग समेत दुनियाभर के नेताओं ने उनको जीत की बधाई दी है. कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी उनको बधाई दी है. साथ ही राहुल गांधी ने इस चुनाव में हारने वाली डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस (Rahul Gandhi Kamala Harris Letter) को पत्र लिखा है. कमला हैरिस को भेजे गए संदेश में राहुल गांधी ने उनको भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके चुनावी कैंपेन की सराहना की.
राहुल गांधी ने लिखी कमला हैरिस को चिट्ठी, हार के बाद भी किस बात की तारीफ की?
Congress नेता राहुल गांधी ने अमेरिकी चुनाव में राष्ट्रपति पद की डेमोक्रेट कैंडिडेट Kamala Harris को पत्र लिखकर भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं. राहुल गांधी ने अपने पत्र में कमला हैरिस के चुनावी कैंपेन की तारीफ की है.
राहुल गांधी ने कमला हैरिस को भेजे गए पत्र में लिखा,
“मैं आपके जोशीले राष्ट्रपति चुनावी कैंपेन के लिए आपको बधाई देना चाहता हूं. अपने चुनावी कैंपेन में आपने सबको एक साथ लेकर चलने का जो संदेश दिया है. उम्मीद है कि ये संदेश दुनिया भर में अमन चाहने वाले लोगों को प्रेरित करता रहेगा.”
राहुल गांधी ने पत्र में भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने में जो बाइडन प्रशासन की भूमिका का भी जिक्र किया है. उन्होंने लिखा कि बाइडन प्रशासन के तहत भारत और अमेरिका ने वैश्विक महत्व के मुद्दों पर सहयोग को गहरा किया है. लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति साझा प्रतिबद्धता हमारी मित्रता का मार्गदर्शन करती रहेगी.
पत्र के अंत में राहुल गांधी ने उपराष्ट्रपति के तौर पर उनकी भूमिका की तारीफ की. उन्होंने लिखा कि लोगों को साथ लाने और साझा आधार खोजने के कमला हैरिस के दृढ़ संकल्प और प्रतिबद्धता के लिए उनको याद किया जाता रहेगा.
इससे पहले, सात नवंबर को राहुल गांधी ने डॉनल्ड ट्रंप को पत्र लिखकर बधाई दी थी. इस पत्र में राहुल गांधी ने लिखा था,
“मैं डॉनल्ड ट्रंप को अमेरिका का 47 वां राष्ट्रपति बनने के लिए बधाई देता हूं. लोगों ने भविष्य के लिए आपके नजरिए पर भरोसा किया है. भारत और अमेरिका ऐतिहासिक दोस्ती साझा करते हैं. जो कि लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए हमारी प्रतिबद्धता से जुड़ी है.”
राहुल गांधी ने आगे लिखा कि उन्हें विश्वास है कि ट्रंप के नेतृत्व में दोनों देश आपसी हितों वाले क्षेत्रों में सहयोग को गहरा करेंगे. और साथ ही उम्मीद जताई कि वे भारतीयों और अमेरिकियों के लिए अवसरों का विस्तार करने की दिशा में काम करते रहेंगे.
वीडियो: दुनियादारी: डॉनल्ड ट्रंप की जीत की पूरी कहानी क्या है? कमला हैरिस से कहां चूक हो गई?