The Lallantop

राहुल गांधी ने आरक्षण वाले बयान को लेकर दी सफाई, कहा- 'रिजर्वेशन को 50 फीसदी से...''

Rahul Gandhi ने अपने अमेरिकी दौरे पर आरक्षण को लेकर दिए गए बयान को लेकर सफाई दी है. साथ ही उन्होंने अब एक बड़ा दावा भी किया है.

post-main-image
राहुल गांधी ने आरक्षण वाले बयान पर दी सफाई (फोटो: PTI)

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और सीनियर कांग्रेस लीडर राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) ने आरक्षण (Rahul Gandhi on reservation) को लेकर दिए गए अपने बयान पर सफाई दी है. राहुल के मुताबिक उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया है. राहुल ने ये भी दावा किया कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है, तो वो आरक्षण को 50 फीसदी से आगे लेकर जाएंगे.

राहुल ने अमेरिका के नेशनल प्रेस क्लब में एक इंटरव्यू के दौरान अपने बयान को लेकर सफाई देते हुए कहा,

“किसी ने मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया कि मैं आरक्षण के खिलाफ हूं. लेकिन मैं यह साफ करना चाहता हूं कि मैं आरक्षण के खिलाफ नहीं हूं. हम आरक्षण को 50 फीसदी की सीमा से आगे ले जाएंगे.”

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी अमेरिका में किससे मिल आए कि BJP उनको भारत विरोधी कहने लगी

राहुल ने क्या कहा था?

दरअसल, राहुल 10 सितंबर को वॉशिंगटन DC स्थित जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी भी पहुंचे. यहां उनसे आरक्षण को लेकर सवाल पूछा गया था. राहुल से पूछा गया कि भारत में आरक्षण कब खत्म होगा. जिसके जवाब में कांग्रेस लीडर ने कहा था,

“जब भारत एक निष्पक्ष जगह होगा, तब हम आरक्षण को खत्म करने के बारे में सोचेंगे. भारत फिलहाल (आरक्षण के बारे में) एक निष्पक्ष जगह नहीं है. जब आप वित्तीय आंकड़ों पर गौर करेंगे, तो पाएंगे कि आदिवासियों को 100 रुपये में से 10 पैसे मिलते हैं. दलितों को 100 रुपये में से 5 रुपये मिलते हैं और OBC को भी लगभग इतनी ही रकम मिलती है. असलियत यह है कि उन्हें भागीदारी नहीं मिल रही.”

अमित शाह ने साधा निशाना

अपने इस बयान के बाद राहुल गांधी BJP के निशाने पर आ गए थे. गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी को आरक्षण विरोधी बताया था. उन्होंने X पोस्ट कर कहा,

“राहुल गांधी हमेशा भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं. राहुल गांधी का बयान क्षेत्रवाद, धर्म और भाषाई मतभेदों के आधार पर विभाजन पैदा करने की कांग्रेस की राजनीति को उजागर करता है. साथ ही, देश में आरक्षण खत्म करने की बात कहकर राहुल गांधी ने एक बार फिर कांग्रेस का आरक्षण विरोधी चेहरा सामने ला दिया है. उनके मन में जो विचार थे, अंततः उन्हें शब्दों के रूप में बाहर आने का रास्ता मिला है.”

बताते चलें कि राहुल गांधी तीन दिन के अमेरिकी दौरे पर थे. जहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी-RSS पर जमकर निशाना साधा. राहुल ने इस दौरान भारत में सिखों के पगड़ी पहनने पर भी एक बयान दिया था. जिसके बाद भी विपक्षी पार्टियों ने उनकी आलोचना की थी.

वीडियो: राहुल गांधी ने आरक्षण को लेकर क्या नई बात कही?