एक हालिया इंटरव्यू में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बताया कि जब उन्हें लोग पप्पू बोलते हैं, तो उन्हें कैसा लगता है? इसी को बढ़ाते हुए ये भी कहा कि जो लोग उनकी दिन भर आलोचना करते हैं, ये वही लोग हैं जो उनकी दादी इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) को 'गूंगी गुड़िया' कहते थे.
"जो मुझे पप्पू कहते हैं, वो मेरी दादी को गूंगी गुड़िया कहते थे" - राहुल गांधी
खुद को पप्पू बोलने वालों को राहुल गांधी ने क्या कहा?

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 24 दिसंबर को दिल्ली पहुंच गई थी. अभी रुकी हुई है और 3 जनवरी को कश्मीरी गेट से वापस शुरू होगी. उत्तर भारत की बाक़ी यात्रा पूरा करेगी. ख़बर है कि जम्मू-कश्मीर में फ़ारूक़ अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ़्ती यात्रा में शामिल होंगे.
यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कई इंटरव्यूज़ दिए. चलते-चलते. वेब पोर्टल 'मैशेबल इंडिया' को भी एक इंटरव्यू दिया. इंटरव्यू के होस्ट ने राहुल से पूछा कि लोग उन्हें पप्पू-पप्पू कहते हैं. क्या उन्हें इस बात का बुरा नहीं लगता? इस पर राहुल ने कहा,
"ये प्रॉपगैंडा कैम्पेन है. जो बोल रहा है, ये उसके दिल की बात है. उसके अंदर का डर है. उसके जीवन में कुछ नहीं हो रहा. मुझे परवाह नहीं है. आप जो चाहें मुझे वो बुला सकते हैं. मैं सभी नामों का स्वागत करता हूं. मुझे अच्छा लगता है. मेरा नाम और लें."
बात-बात में देश की पूर्व प्रधानमंत्री और राहुल की दादी इंदिरा गांधी की बात आई. इंटरव्यू लेने वाले ने कहा कि इंदिरा गांधी को 'आयरन लेडी' कहा जाता था. टोकते हुए राहुल गांधी ने कहा,
"आयरन लेडी कहे जाने से पहले उन्हें गूंगी गुड़िया कहते थे. जो लोग मुझ पर चौबीसों घंटे हमला करते हैं, वही उन्हें गूंगी गुड़िया कहते हैं. और, अचानक गूंगी गुड़िया आयरन लेडी बन गई. असल में वो हमेशा से आयरन लेडी ही थीं."
फिर सवाल आया उनके और इंदिरा गांधी के रिश्ते पर. राहुल ने कहा,
"वो मेरे जीवन का प्यार थीं. मेरी दूसरी मां."
16 दिसंबर को एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में राहुल गांधी ने चीन के साथ झड़प को लेकर केंद्र सरकार को घेरा था. राहुल गांधी ने आरोप लगाया की सरकार तवांग में भारतीय और चीनी सेना के बीच हुए संघर्ष को दबाने की कोशिश कर रही है. इसी बीच उन्होंने कह दिया कि चीन के सैनिक भारतीय सैनिकों को पीट रहे हैं. कांग्रेस ने 9 दिसंबर को चीन मसले पर संसद में बहस की मांग की थी. भाजपा ने संसद में राहुल गांधी की टिप्पणी की निंदा की थी.
वीडियो: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने ये मौका खो दिया!