The Lallantop

राहुल गांधी अमेरिका में किससे मिल आए कि BJP उनको भारत विरोधी कहने लगी

Rahul Gandhi ने USA की सांसद Ilhan Omar से मुलाकात की. इसके बाद BJP ने उन पर 'भारत विरोधी' होने का आरोप लगाया है.

post-main-image
राहुल गांधी का अमेरिकी दौरा खत्म हो गया है.

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपने अमेरिकी दौरे के दौरान अमेरिकी कांग्रेस के नेताओं से मुलाकात की. इन नेताओं में इल्हान उमर (Ilhan Omar) भी शामिल थीं. अमेरिकी सांसद इल्हान पर भारत-विरोधी बयान देने के आरोप लगते हैं. वॉशिंगटन डीसी में राहुल से उनकी मुलाकात के बाद भारत में उनका विरोध शुरु हो गया है. राज्यसभा में भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा है कि राहुल गांधी भारत के विरोध में ‘जहर’ उगलने के लिए जाने जाते हैं. 

पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा है कि कांग्रेस नेता ने इस बार अमेरिका में जो किया है, वो चिंताजनक है. त्रिवेदी के अनुसार, 

"राहुल गांधी विपक्ष के पहले ऐसे नेता बन गए हैं, जिन्होंने भारत विरोधी अमेरिकी सांसद से मुलाकात की है. इल्हान भारत विरोधी रुख अपनाने के लिए बदनाम हैं. उन्होंने (राहुल गांधी) अपने भारत विरोधी दोस्तों की सूची में एक और उपलब्धि जोड़ ली है. पन्नू ने भी उनका समर्थन किया है. राहुल गांधी के दोस्तों की सूची में अब एक और दोस्त मुश्फिकुल फजल भी शामिल हो गए हैं. ये वही शख्स हैं, जिन्होंने अरविंद केजरीवाल पर UN से सवाल पूछे थे."

ये भी पढ़ें: अमित शाह का राहुल गांधी पर पलटवार, बोले- वो देश को बांटने वाली ताकतों के साथ…

चीनी धुन गा रहे हैं राहुल- त्रिवेदी

त्रिवेदी ने आगे कहा,

“राहुल गांधी बचकाना नहीं, बल्कि खतरनाक हरकतें कर रहे हैं. वो अब वही कर रहे हैं, जो भारत विरोधी तत्वों को पसंद आएगा. राहुल गांधी चीन के बारे में बोलते हैं और कहते हैं कि चीन और भारत की तुलना नहीं की जा सकती. राहुल गांधी का चीन प्रेम अब खुलकर सामने आ गया है. मुझे लगता है कि राहुल चीन के साथ कांग्रेस के समझौते के अनुसार चीनी धुन गा रहे हैं.”

कौन हैं Ilhan Omar?

अमेरिकी संसद में दो मुस्लिम महिला सांसद हैं. इन्हीं में से एक हैं इल्हान उमर. उमर सोमालियाई-अमेरिकी राजनेता हैं. वो पहली ऐसी सोमालियाई-अमेरिकी नागरिक हैं जो अमेरिकी संसद में पहुंची हैं. 1991 में सोमालिया में गृहयुद्ध हुआ था. इसी दौरान उमर अपना देश छोड़कर अमेरिका आ गई थीं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने साल 2022 में पाकिस्तान सरकार की फंडिंग पर PoK का दौरा किया था. इस दौरान वो पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ और इमरान खान से भी मिल थीं. उमर ने कई बार अपना भारत विरोधी रुख दिखाया है. वो PoK को पाकिस्तान का हिस्सा बता चुकी हैं. भारत ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई थी. भारत सरकार ने उमर के पाकिस्तान और PoK दौरे की आलोचना की थी.

PM Modi के भाषण का विरोध

इसी साल जून महीने में PM मोदी अमेरिका पहुंचे थे. PM ने वहांं अमेरिकी संसद के जॉइंट सेशन को संबोधित किया था. उमर ने इस सेशन का बहिष्कार किया था. और आरोप लगाया था कि PM मोदी के शासन में अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव होता है. 

वीडियो: राहुल गांधी ने अमेरिका में BJP-RSS को घेरा, बेरोजगारी का मुद्दा उठाया