संसद के शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Session) का आज 16वां दिन है. कल की तरह आज, 14 दिसंबर को भी सदन में संविधान पर चर्चा हुई. इस दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने संविधान पर चर्चा तो की ही, साथ ही सरकार को जमकर घेरा भी. उन्होंने सरकार की तरफ तंज कसते हुए कहा कि जैसे द्रोणाचार्य ने एकलव्य का अंगूठा काटा वैसे ही आप हिंदुस्तान के तमाम लोगों का अंगूठा काट रहे हैं.
द्रोणाचार्य, अडानी, सावरकर, मनुस्मृति... लोकसभा में राहुल गांधी का भाषण, बड़ी बातें ये रहीं
Parliament Winter Session: लोकसभा में विपक्ष के नेता Rahul Gandhi ने सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने सरकार की तरफ तंज कसते हुए कहा कि जैसे द्रोणाचार्य ने एकलव्य का अंगूठा काटा वैसे ही आप हिंदुस्तान के युवाओं का अंगूठा काट रहे हैं.
भाषण की शुरुआत राहुल गांधी ने संविधान के बारे में बात करते हुए की. उन्होंने कहा,
“संविधान में अंबेडकर, गांधी और नेहरू के विचार हैं. उन विचारों का स्रोत शिव, बुद्ध, महावीर, कबीर आदि थे. भारत के संविधान के बारे में सबसे बुरी बात ये है कि इसमें कुछ भी भारतीय नहीं है. ये आपके नेता सावरकर ने कहा था. जिसकी आप पूजा करते हैं. मैं आपसे (सत्ता पक्ष) पूछना चाहता हूं, क्या आप अपने नेता के शब्दों पर कायम हैं? क्या आप अपने नेता के शब्दों का समर्थन करते हैं? क्योंकि जब आप संसद में संविधान की रक्षा के बारे में बोलते हैं, तो आप सावरकर का उपहास कर रहे होते हैं, आप सावरकर को गाली दे रहे होते हैं, आप सावरकर को बदनाम कर रहे होते हैं."
राहुल गांधी के सावरकर पर दिए गये बयान पर पलटवार करते हुए BJP सांसद निशिकांत दूबे ने कहा-
'…दलितों का अंगूठा काटते हैं'"इंदिरा गांधी ने 1970 में वीर सावरकर का टिकट जारी किया. 1979 में इंदिरा गांधी ने अपने निजी बैंक अकाउंट से सावरकर ट्रस्ट को दिया. 1983 में इंदिर गांधी ने ब्रॉडकास्टिंग से उनके ऊपर एक फिल्म बनवाई. इंदिरा गांधी ने लेटर लिखकर कहा था कि सावरकर जैसा सपूत कभी-कभी पैदा होता है."
राहुल गांधी ने द्रोणाचार्य और एकलव्य की कहानी जिक्र करते हुए सरकार की तरफ इशारा करते हुए कहा,
‘50% आरक्षण की दीवार तोड़ेंगे’"जब आप अडानी को धारावी बेचते हैं, तो धारावी के लोगों का अंगूठा काटते हैं. जब आप अडानी की मदद करते हैं तो देश के लोगों का अंगूठा काटते हैं. लैटरल एंट्री के ज़रिए आप पिछड़े दलितों का अंगूठा काटते हैं. अग्निवीर और पेपर लीक से आप युवाओं का अंगूठा काटते हैं. जब आप भारत के बंदरगाहों, हवाई अड्डों और रक्षा उद्योग को अडानी को सौंपते हैं, तो आप भारत के उन सभी निष्पक्ष व्यापारियों के अंगूठे काट देते हैं जो ईमानदारी से काम करते हैं.”
इसके अलावा राहुल गांधी ने अपने भाषण के दौरान जातीय जनगणना का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर ने कहा था अगर राजनीतिक समानता है लेकिन सामाजिक और आर्थिक समानता नहीं है, तो राजनीतिक समानता नष्ट हो जाएगी. आगे उन्होंने कहा,
‘यूपी में मनुस्मृति लागू है’“आज राजनीतिक समानता खत्म हो गई है. भारत की सभी संस्थाओं पर कब्जा कर लिया गया है, सामाजिक समानता नहीं है, आर्थिक समानता नहीं है, इसलिए हमारा अगला कदम जाति जनगणना होगी. हम यहां जाति जनगणना लागू करेंगे और उसके बाद हिंदुस्तान में एक नए तरह का विकास, एक नई तरह की राजनीति होगी. हम यहां 50% आरक्षण की दीवार को तोड़ेंगे और हम यहां जाति जनगणना कराएंगे."
इसके अलावा राहुल गांधी ने अपने भाषण के दौरान हाथरस का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा,
“कुछ दिन पहले मैं हाथरस गया था. हाथरस में चार साल पहले एक लड़की का बलात्कार होता है. अपराधी बाहर घूम रहे हैं जबकि पीड़ित परिवार क़ैद का जीवन जी रहा है. ये संविधान में कहां लिखा है? यूपी में संविधान नहीं मनुस्मृति लागू है.”
संभल हिंसा पर राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी के लोग जहां जाते हैं, वहां नफरत फैलाते हैं.
वीडियो: संसद में आज: राहुल गांधी की गैरमौजूदगी में क्या हुआ? बिरला गुस्साए, वहीं खड़गे चिल्लाए