The Lallantop
Logo

हरियाणा चुनाव में हार के बाद राहुल गांधी को EVM पर शक, EVM पर अब क्या कहा?

हुल गांधी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के चुनाव नतीजे जनता का जनादेश है और कांग्रेस पार्टी इसे पूरे दिल से स्वीकार कर रही है.

हरियाणा विधानसभा चुनाव में सभी एग्जिट पोल के अनुमानों को गलत साबित करते हुए BJP पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. BJP ने हरियाणा में 90 में से 48 सीटें जीत ली है. इस चुनाव में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस महज 37 सीटों पर सिमटकर रह गई है. ऐसे में राहुल गांधी ने EVM को लेकर बयान दिया है. राहुल गांधी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के चुनाव नतीजे जनता का जनादेश है और कांग्रेस पार्टी इसे पूरे दिल से स्वीकार कर रही है. राहुल ने यह भी कहा कि कांग्रेस के पास चुनाव आयोग के साथ कुछ मुद्दे हैं. और वे इसे दर्ज कराएंगे. पवन खेड़ा और जयराम रमेश ने भी ये मुद्दा उठाया. देखें वीडियो.