The Lallantop

"चीन ने हड़पी जमीन, PM ने बोला झूठ"- लद्दाख में राहुल ने क्या-क्या कहा? बड़ी बातें

राहुल गांधी ने लद्दाख में अडानी का जिक्र करते हुए क्या कहा?

post-main-image
लद्दाख से राहुल गांधी ने PM पर लगाया बड़ा आरोप. (फोटो- ANI/आजतक)

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) लद्दाख दौरे पर हैं. वहां उन्होंने अपने एक भाषण में PM मोदी और BJP पर निशाना साधा. आरोप लगाया कि BJP के लोग लद्दाख वालों की जमीन हड़पना चाहते हैं. उन्होंने आगे कहा कि चीन ने लद्दाख की जमीन पर कब्जा किया, लेकिन PM मोदी ने इसको लेकर झूठ बोला.

राहुल गांधी ने 25 अगस्त को कहा,

लद्दाख में बहुत नैचुरल रीसोर्स हैं. भरपूर सोलर एनर्जी है. BJP के लोग आपसे आपकी जमीन छीनना चाहते हैं. वो अडानी जी के प्रोजेक्ट्स यहां लगाना चाहते हैं. उसका फायदा आपको नहीं दिलवाना चाहते. ये हम नहीं होने देंगे.

राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा,

चीन ने देश की हजारों किलोमीटर जमीन छीनी है. दुख की बात है कि भारत के प्रधानमंत्री ने कहा कि हिंदुस्तान का एक इंच भी किसी ने नहीं लिया है. ये सरासर झूठ है. लद्दाख का हर व्यक्ति ये बात जानता है कि लद्दाख की जमीन चीन ने भारत से ली है और प्रधानमंत्री ने झूठ बोला है.

वो आगे बोले,

दूसरे नेता अपने मन की बात करते हैं. मैंने सोचा मैं आप लोगों के मन की बात सुनूं. आपने मुझे बताया कि आपकी आवाज दबाई जा रही है. आपके हक छीने जा रहे हैं. रोजगार के जो वादे आपसे किए गए वो सब झूठे निकले. लद्दाख बेरोजगारी का एपिसेंटर है. यहां सेल फोन की जो कवरेज होनी चाहिए वो नहीं है. यहां एयरपोर्ट है मगर हवाई जहाज नहीं आता. मैं कहना चाहता हूं कि कांग्रेस आपके साथ खड़ी है. 

राहुल गांधी ने कहा कि जब भी देश को यहां के लोगों की जरूरत पड़ी है, जब भी बॉर्डर पर युद्ध हुआ है तो कारगिल के लोग एक आवाज के साथ भारत के साथ खड़े हुए हैं और वो इसके लिए लद्दाख के लोगों को दिल से धन्यवाद देना चाहते हैं.

राहुल गांधी के चीन वाले बयान पर बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी का रिएक्शन सामने आया. उन्होंने कहा,

हम चीन के साथ उनके (कांग्रेस सरकार) और अपने रिश्तों को साफ करना चाहते हैं. PM मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार आने के बाद 2020 में बीजिंग के एक थिंक टैंक ने कहा था कि 'तियानानमेन चौक नरसंहार के बाद चीन कूटनीतिक तौर पर अलग-थलग पड़ने की सबसे बुरी स्थिति में हैं'. मुझे समझ नहीं आता कि बार-बार कांग्रेस सांसद राहुल गांधी क्यों चीन की बातों पर प्यार बरसाते हैं.

उन्होंने आगे कहा कि डोकलाम के दौरान चीनी राजदूत के साथ राहुल गांधी ने क्या खाना खाया लेकिन इसका खुलासा उन्होंने नहीं बल्कि चीन ने किया. 

वीडियो: राहुल गांधी की इमेज बदलने के पीछे किस अमेरिकी महिला का हाथ, बराक ओबामा से क्या कनेक्शन?