The Lallantop

"महिला हो, कुछ जानती नहीं हो" पर राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार को सुना दिया

बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी (Rabri Devi) ने नीतीश कुमार और ललन सिंह से माफी मांगने को कहा है. ये भी कहा कि जेडीयू बार-बार महिला का अपमान करने वाली पार्टी है.

post-main-image
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी. (फोटो- PTI)

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) RJD की महिला विधायक पर अपने बयान के कारण बुरी तरह घिर गए हैं. अब राज्य की पूर्व सीएम राबड़ी देवी (Rabri Devi) ने नीतीश कुमार से माफी मांगने को कहा है. राबड़ी देवी बिहार विधान परिषद में विपक्ष की नेता हैं. 25 जुलाई को उन्होंने सदन में इस मुद्दे पर बयान दिया. कहा कि क्या नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री होकर इस तरह की बात करनी चाहिए. एक दिन पहले नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा में विपक्ष के हंगामे के बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की विधायक रेखा देवी को कह दिया था कि ‘महिला हो…कुछ जानती नहीं हो’.

इसके बाद 25 जुलाई को विधान परिषद में राबड़ी देवी ने निजी बयानबाजी को लेकर JDU के नेताओं को सुनाया. उन्होंने कहा, 

“कितनी खराब बात बोले हैं. उस सदन में बोले, फिर यहां आकर बोले. मुख्यमंत्री होकर इस तरह की बात करनी चाहिए? उनकी पार्टी के सदस्य ललन सिंह ने बाहर निकल कर यही बात की. हर कोई देख रहा है, देश और दुनिया देख रहा है. ये पार्टी बार-बार महिला का अपमान करने वाली है.”

इससे पहले मीडिया से बातचीत में राबड़ी देवी ने कहा कि मुख्यमंत्री को बार-बार महिलाओं का अपमान करने के लिए माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि सीएम नीतीश कुमार ने एक दलित महिला का अपमान किया है. पूर्व सीएम ने कहा, 

"मुख्यमंत्री ने कहा कि उनको (रेखा देवी) लाने वाले वही हैं. आप कौन होते हैं लाने वाले? आपकी पार्टी से आई हैं? महिला आरक्षण देने वाले हम लोग हैं. महिलाओं को आरक्षण हमारी सरकार में पहली बार मिला था. हम लोग बहाली भी करते थे, तो हाई कोर्ट से ये लोग रोक लगवा देते थे. ये सब गंदा काम तो बीजेपी और JDU वाले करते हैं."

क्या बोले थे नीतीश कुमार?

24 जुलाई को नीतीश कुमार विधानसभा में जाति जनगणना पर बयान दे रहे थे. इस दौरान विपक्षी दलों के नेताओं ने हंगामा कर दिया था. इसी पर नाराज मुख्यमंत्री ने मसौढ़ी से राजद विधायक रेखा देवी को फटकार दिया था. कहा था, 

“अरे महिला हो…कुछ जानती नहीं हो. आज महिला होकर बोल रही हो. बोल रही हो, फालतू बात. इन लोगों ने किसी महिला को आगे बढ़ाया है क्या? 2005 के बाद मैंने महिलाओं को पढ़ाया है. इसलिए कह रहे हैं, चुपचाप सुनो.”

ये भी पढ़ें- कंगना रनौत की सांसदी जा सकती है, अगर कोर्ट में साबित हो गई ये बात

वहीं जेडीयू सांसद ललन सिंह ने संसद परिसर में राबड़ी देवी पर टिप्पणी की थी. 23 जुलाई को बजट पेश होने के बाद राबड़ी देवी ने सरकार पर "झुनझुना पकड़ाने" का आरोप लगाया था. इस पर ललन सिंह ने मीडिया से कहा था, “राबड़ी देवी हस्ताक्षर कितना लंबा करती हैं, कभी वो भी देख लीजिए...तो बजट उनको कहां समझ में आएगा.”

इस पर राबड़ी ने ललन सिंह पर भी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि ललन सिंह को बताना चाहिए कि उन्होंने अपनी मां-बहन और पत्नी को कितना पढ़ाया है.

वीडियो: लल्लनटॉप चुनाव यात्रा: बिहार में मिले भूमिहार, लालू यादव के बारे में क्या बोल गए?