ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की मौत के बाद उनके सबसे बड़े बेटे चार्ल्स ब्रिटेन के राजा बन गए हैं. उन्हें किंग चार्ल्स तृतीय के तौर पर जाना जाएगा. एलिजाबेथ द्वितीय ब्रिटेन की सबसे लंबे समय तक शासन करने वाली महारानी थीं. उन्होंने 70 साल तक शासन किया. 96 साल की उम्र में 8 सितंबर, 2022 को उनका निधन हो गया. 1952 में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के सिंहासन पर बैठने के बाद से, अंग्रेजी शाही परिवार में उनके चार बच्चे, चार पोते, चार पोतियां और 12 परपोते-परपोतियां हैं.
एलिज़ाबेथ के नाती-नातिन या पोते-पोतियां क्या करते हैं? एक क्लिक में पूरी फैमिली जानिए
ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की मौत के बाद उनके सबसे बड़े बेटे चार्ल्स ब्रिटेन के राजा बन गए हैं.


राजकुमारी एलिजाबेथ का जन्म 1926 में हुआ था. वे 1952 में अपने पिता किंग जॉर्ज VI की मौत के बाद महारानी बनी थीं. उन्होंने 1947 में एडिनबर्ग के ड्यूक फिलिप से शादी की थी. इनके चार बच्चे हुए- चार्ल्स, ऐनी, एंड्रयू और एडवर्ड.
ड्यूक साल 2017 में शाही कर्तव्यों से रिटायर हुए थे. 9 अप्रैल, 2021 को उनकी मृत्यु हो गई.
जन्म: 1948
महारानी के सबसे बड़े बेटे किंग चार्ल्स तृतीय ब्रिटेन के नए राजा बन गए हैं. उन्होंने लेडी डायना स्पेंसर से शादी की थी. दोनों के दो बेटे विलियम और हैरी हैं. 1996 में किंग चार्ल्स और डायना स्पेंसर अलग हो गए थे. 31 अगस्त, 1997 में पेरिस में एक कार एक्सीडेंट में डायना स्पेंसर की मौत हो गई थी. इसके बाद चार्ल्स ने 9 अप्रैल 2005 को कैमिला पार्कर बाउल्स से शादी की.
रॉयल प्रिंसेस ऐनीजन्म: 1950
रॉयल प्रिंसेस ऐनी, महारानी की दूसरी संतान और इकलौती बेटी हैं. जब वह पैदा हुई तो वह सिंहासन की लाइन में वो तीसरे स्थान पर थी, लेकिन अब 16वें नंबर पर हैं. उन्हें जून 1987 में प्रिंसेस रॉयल का खिताब दिया गया था.
राजकुमारी ऐनी ने दो बार शादी की है; उनके पहले पति कैप्टन मार्क फिलिप्स उनके दो बच्चों, पीटर और ज़ारा के पिता हैं, जबकि उनके दूसरे पति वाइस- एडमिरल टिमोथी लॉरेंस हैं.
कैप्टन फिलिप्स से अपनी शादी के बाद, वह आधिकारिक दस्तावेज में माउंटबेटन-विंडसर सरनेम का इस्तेमाल करने वाली पहली शाही शख्सियत थीं.
प्रिंस एंड्रयू, ड्यूक ऑफ यॉर्कजन्म: 1960
प्रिंस एंड्रयू, महारानी के तीसरे बेटे हैं. वह राजगद्दी की लाइन में 8वें स्थान पर हैं. उन्हें सारा फर्ग्यूसन से शादी करने पर ड्यूक ऑफ यॉर्क बनाया गया था, जो 1986 में डचेस ऑफ यॉर्क बनीं. ड्यूक ने रॉयल नेवी में 22 वर्षों तक सेवा दी और 1982 में फ़ॉकलैंड युद्ध में सक्रिय सेवा दी थी.
प्रिंस एडवर्ड, द अर्ल ऑफ वेसेक्सजन्म: 1964
प्रिंस एडवर्ड की 1999 में सोफी राइस-जोन्स से शादी हुई और उन्हें अर्ल ऑफ वेसेक्स और विस्काउंट सेवर्न की उपाधि दी गई. इनके दो बच्चे हैं, लेडी लुईस और जेम्स विस्काउंट सेवर्न.
रॉयल मरीन के साथ काम करने के बाद, प्रिंस ने अपनी खुद की टीवी प्रोडक्शन कंपनी बनाई. वह राजगद्दी के क्रम में 13वें स्थान पर हैं.
प्रिंस विलियम, ड्यूक ऑफ कॉर्नवाल और कैम्ब्रिजजन्म: 1982
प्रिंस विलियम किंग चार्ल्स तृतीय के बड़े बेटे हैं. अब किंग चार्ल्स के राजा बनने के बाद वे इस पद के पहले दावेदार बन गए हैं. जब विलियम 15 साल के थे, उनकी मां डायना का निधन हो गया था. उन्होंने सैंट एंड्रयूज यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की. यहीं उनकी मुलाकात केट मिडिलटन से हुई थी. दोनों ने 2011 में शादी कर ली थी. दोनों को तीन बच्चे हैं- जॉर्ज, शार्लोट और लुईस.
प्रिंस हैरी, ड्यूक ऑफ ससेक्सजन्म: 1984
किंग चार्ल्स तृतीय के छोटे बेटे प्रिंस हैरी हैं. वे सेना में लेफ्टिनेंट रहे हैं. प्रिंस हैरी ने 19 मई 2018 को अमेरिकी एक्ट्रेस मेगन मर्केल से शादी की. हालांकि प्रिंस हैरी और मेगन मर्केल ने साल 2020 में शाही परिवार छोड़ने का ऐलान कर दिया था.
प्रिंसेस बीट्रिसजन्म: 1988
प्रिंसेस बीट्राइस, प्रिंस एंड्रयू और डचेस ऑफ यॉर्क सारा की बड़ी बेटी हैं. उन्हें यॉर्क की हर रॉयल हाईनेस प्रिंसेस बीट्राइस का नाम से जाना जाता है. उनका कोई आधिकारिक सरनेम नहीं है, लेकिन वह यॉर्क नाम लगाती हैं. वह राजगद्दी की कतार में 10वें स्थान पर हैं. उन्होंने जुलाई 2020 में रॉयल लॉज, विंडसर में द रॉयल चैपल ऑफ ऑल सेंट्स में प्रॉपर्टी टाइकून एदवार्दो मैपेली मौजी से शादी की. उनकी एक बच्ची, सिएना एलिजाबेथ हैं.
प्रिंसेस यूजीनजन्म: 1990
प्रिंसेस यूजीन, प्रिंस एंड्रयू और डचेस ऑफ यॉर्क सारा की छोटी बेटी हैं. उनका पूरा नाम, यॉर्क की हर रॉयल हाईनेस प्रिंसेस इयुगेनी है और वह राजगद्दी की कतार में 11वें स्थान पर हैं. 12 अक्टूबर 2018 को विंडसर कैसल में उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड जैक ब्रुकबैंक से शादी की.
वीडियो- शार्ली ऐब्दो ने एलिजाबेथ और बहू मेगन मर्केल का ऐसा कार्टून बनाया कि हंगामा मच गया