The Lallantop

धूप में सुस्ता रहा था डेढ़ क्विंटल का अजगर, उठाने के लिए बुलानी पड़ी JCB

Bijnor: 15 फीट लंबा Python ये जोड़ा एक किसान के खेत से रेस्क्यू किया गया है. अजगर के जोड़े को देखकर किसान ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी. इस डेढ़ क्विंटल वजनी अजगर के जोड़े को उठाने के लिए वन विभाग की टीम को JCB बुलानी पड़ी.

post-main-image
अजगर खेत में सुरंग बनाकर रहते थे और धूप सेंकने के लिए बाहर आते थे. (फोटो: आजतक (संकेतात्मक)

उत्तर प्रदेश के बिजनौर (Bijnor) में डेढ़ क्विंटल वजनी अजगर (Python) का जोड़ा मिला है. 15 फीट लंबा ये जोड़ा एक किसान के खेत से रेस्क्यू किया गया है. किसान का कहना है कि दोनों नर और मादा अजगर खेत में सुरंग बनाकर रहते थे और धूप सेंकने के लिए बाहर आते थे. अजगर के जोड़े को देखकर किसान ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी. इसके बाद गुरुवार, 19 दिसंबर को वन विभाग की टीम गांव पहुंची और अजगर को रेस्क्यू करने के लिए अभियान शुरू किया. इस डेढ़ क्विंटल वजनी अजगर के जोड़े को उठाने के लिए वन विभाग की टीम को JCB बुलानी पड़ी.

दो घंटे चला रेस्क्यू अभियान

आजतक की खबर के मुताबिक, मामला बिजनौर के नवादा गांव का है. जहां एक किसान के खेत में अजगर का एक जोड़ा सुरंग बनाकर रहता था. किसान और गांव प्रधान ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया. इसके बाद JCB से एक गड्ढा खुदवाया गया और दो घंटे की मशक्कत के बाद नर और मादा जोड़े को सुरक्षित बाहर निकाला गया. वन विभाग के मुताबिक, दोनों अजगरों को अब जंगल में छोड़ में दिया गया है.

इस मामले को लेकर क्षेत्रीय वन अधिकारी महेश गौतम ने बताया कि 

नवादा के ग्राम प्रधान ने सूचना दी थी कि खेत में सुरंग बनाकर अजगर का जोड़ा रह रहा है. इसके बाद गुरुवार, 19 दिसंबर को वन विभाग की टीम ने दो घंटे की मशक्कत के बाद उसको रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला है. 

‘शीतकालीन प्रवास’ में थे अजगर

वन अधिकारी का कहना है कि यह रॉक पाइथन प्रजाति के अजगर हैं. जो शीतकालीन प्रवास में थे. इनका वजन तकरीबन डेढ़ क्विंटल है और लंबाई 15 फीट लंबी है. इनको खींचना बड़ा कठिन काम है, इसलिए गड्ढा बनाकर रेस्क्यू किया गया. दोनों अजगरों को आरक्षित वन क्षेत्र रामपुर ठाकरा में छोड़ दिया गया है. 

ये भी पढ़ें: ई-रिक्शा से लटकता दिखा अजगर, बैठे लोगों के होश उड़ गए!

इससे पहले भी यूपी के महाराजगंज से ऐसा ही एक मामला सामने आया था. जब एक ई-रिक्शे से अचानक एक अजगर लटकता दिखा. इसकी वजह से ई-रिक्शे पर बैठे लोग चलती गाड़ी से कूद पड़े. गनीमत रही कि अजगर ने किसी का कोई नुकसान नहीं पहुंचाया और ई-रिक्शा से कूदने वाली सवारियों को भी कोई चोट नहीं आई. इसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को रेस्क्यू किया और सुरक्षित जंगल को छोड़ दिया.

वीडियो: भयंकर वायरल: लड़के को बचाने के लिए औरत ने पायथन हाथ से पकड़ा