The Lallantop

'मौत हुई... अल्लू अर्जुन बोले अब पुष्पा 2 हिट', अकबरुद्दीन ओवैसी ने बड़ा आरोप लगा दिया

Allu Arjun की फिल्म 'Pushpa 2' की स्क्रीनिंग पर हुई भगदड़ पर बवाल मचा हुआ है. AIMIM विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने अभिनेता का नाम लिए बिना उन पर आरोप लगाया है.

post-main-image
AIMIM विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने अल्लू अर्जुन पर क्या कहा? ( फोटो- इंडिया टुडे और X)

अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. हैदराबाद के संध्या थिएटर में फिल्म की स्क्रीनिंग पर हुई भगदड़ में एक महिला की मौत के मामले में उन्हें जेल भी जाना पड़ा था. अब थिएटर में मची भगदड़ का मुद्दा तेलंगाना विधानसभा में भी उठा है. AIMIM के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने अल्लू अर्जुन पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने अभिनेता पर आरोप लगाते हुए कहा कि भगदड़ और मौत की जानकारी पर अल्लू अर्जुन ने कहा था, 'अब फिल्म हिट होगी'.

अकबरुद्दीन ओवैसी ने और क्या कहा?

AIMIM विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने अल्लू अर्जुन का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा. ओवैसी ने कहा, 

“एक मशहूर फिल्म स्टार के बारे में बात करना चाहता हूं. मेरी जानकारी के मुताबिक, वह अभिनेता थिएटर में फिल्म देखने गए. वहां गड़बड़ हुई. पुलिस वालों ने आकर एक्टर को बताया कि भगदड़ मच गई है. एक महिला मर गई है. जिसके बाद फिल्मस्टार पीछे मुड़कर मुस्कुराते हुए कहते हैं कि अब फिल्म हिट होने वाली है.”

ओवैसी ने आगे कहा कि भगदड़ मचने के बाद भी एक्टर बैठकर पूरी फिल्म देख रहे थे. इसके बाद भी उन्होंने लोगों (भगदड़) को नहीं देखा, बल्कि अपनी कार में जाकर बैठे और हाथ हिलाते हुए चले गए. विधायक ने कहा, 'मैं भी पब्लिक के बीच जब जाता हूं तो ध्यान रखता हूं कि कोई भगदड़ जैसी स्थिति न बने. लेकिन थिएटर में मची भगदड़ से एक महिला की मौत हो गई, बच्चे जख्मी हो गए. फिर भी एक्टर उस समय वहां देखने नहीं जा सके?'

क्या हुआ था 4 दिसंबर को?

4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में पुष्पा 2 का प्रीमियर था. जिसमें अल्लू अर्जुन भी आए थे. उनकी एक झलक पाने के लिए फैन्स के बीच भगदड़ मच गई थी. जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी, जबकि उसका बेटा बुरी तरह घायल हो गया था. जिसके बाद एक्टर और उनकी टीम के खिलाफ केस फाइल किया गया था. 13 दिसंबर को एक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. निचली अदालत ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा था. लेकिन तेलंगाना हाई कोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत दे दी थी. हालांकि उन्हें फिर भी एक रात जेल में बितानी पड़ी थी.

फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तोड़ रही रिकॉर्ड

एक रिपोर्ट के मुताबिक, अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 कमाई के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है. फिल्म के हिंदी वर्जन ने इंडिया में 632.5 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है. फिल्म के ओवरऑल कलेक्शन की बात करें तो वह 1500 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
 

वीडियो: पुष्पा 2 ने कमाई के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले, 1500 करोड़ का कलेक्शन हुआ