अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) अपनी फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) की स्क्रीनिंग के लिए 4 दिसंबर को हैदराबाद (Hyderabad) के संध्या थिएटर पहुंचे थे. यहां उनके प्रशंसक बेकाबू हो गए. जिसके चलते भगदड़ मच गई. जिसमें एक महिला की मौत हो गई. और उनका 8 साल का बेटा घायल हो गया था. हादसे में घायल हुए बच्चे की स्थिति गंभीर बनी हुई है. और उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है.
'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग में जो बच्चा घायल हुआ था, वो अब वेंटिलेटर पर है
'Pushpa 2' की स्क्रीनिंग के दौरान Hyderabad के संध्या थिएटर में भगदड़ मच गई थी. जिसमें एक बच्चा घायल हो गया था. जबकि उसकी मां की मौत हो गई थी. इस मामले में फिल्म के हीरो Allu Arjun को गिरफ्तार भी किया जा चुका है.
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, हैदराबाद के किम्स कडल्स अस्पताल ने 17 दिसंबर को हेल्थ बुलेटिन जारी कर बताया कि बच्चे की न्यूरोलॉजिकल स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है. अस्पताल की ओर से बताया गया कि बच्चे को वेंटिलेटर से हटाने के लिए ट्रेकियोस्टोमी के बारे में सोचा जा रहा है. (ट्रेकियोस्टोमी में गर्दन में एक चीरा लगाकर श्वास नली में एक ट्यूब डाली जाती है. जिसके जरिये मरीज सांस लेता है.)
अस्पताल की ओर से आगे बताया गया कि बच्चे का बुखार कम हो रहा है. और मिनिमम इनोट्रोप्स पर उसके महत्वपूर्ण पैरामीटर स्थिर हैं. हैदराबाद शहर के पुलिस कमिश्नर सी. वी. आनंद ने अस्पताल विजिट करने के बाद बताया कि भगदड़ के दौरान सांस लेने में हुई कठिनाई के चलते श्री तेज का ब्रेन डेड हो गया था. और उसे ठीक होने में लंबा समय लगेगा.
दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में ‘पुष्पा 2’ फिल्म का प्रीमियर हुआ था. इस दौरान फिल्म के लीड एक्टर अल्लू अर्जुन भी पहुंचे थे. उनकी एक झलक पाने के लिए संध्या थिएटर के पास भारी भीड़ उमड़ गई थी. इस भगदड़ में 35 साल की रेवती और उनके बेटे तेज श्री की ऑक्सीजन की कमी से दम घुट गया. पुलिस ने उन्हें CPR किया. (CPR एक इमरजेंसी प्रक्रिया है. जिसका इस्तेमाल तब किया जाता है जब किसी का हार्ट काम करना बंद कर देता है. CPR करने से दिमाग और शरीर के दूसरे अंगों को ज्यादा ऑक्सीजन मिलता है.) और अस्पताल पहुंचाया. जहां रेवती को मृत घोषित कर दिया गया.
ये भी पढ़ें- 23 साल का युवक ब्रेन डेड हुआ, फिर परिवार ने जो किया उससे डॉक्टर तक हतप्रभ रह गए
पिछले हफ्ते भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी हुई थी. लेकिन तेलंगाना हाई कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के एक दिन बाद उन्हें रिहा कर दिया गया. पुलिस ने थिएटर प्रबंधन, अल्लू अर्जुन और उनकी टीम पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है. अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर जमकर सियासत भी हुई. इस मामले को लेकर KTR ने तेलंगाना सरकार को निशाने पर लिया था.
वीडियो: पुष्पा 2 ने Animal, गदर 2, स्त्री 2 को पछाड़ा, शाहरुख की ये फिल्म भी पीछे हो जाएगी!