The Lallantop

पिल्लों की आवाज देवरानी-जिठानी को परेशान करती थी, पेट्रोल छिड़क 5 पिल्लों को जिंदा जला दिया

Meerut News: मेरठ में दो महिलाओं पर पांच पिल्लों को जलाकर मारने का आरोप लगा है. पुलिस ने पिल्लों का पोस्टमार्टम कराकर, मामले में FIR दर्ज की है. क्या है ये पूरा मामला?

post-main-image
मेरठ की दो महिलाओं ने ये कांड किया है (सांकेतिक तस्वीर- आजतक)

यूपी के मेरठ में दो महिलाओं पर पांच पिल्लों पर तेल डालकर उन्हें जलाकर मारने का आरोप लगा है. इस घटना की जानकारी मेरठ की एनिमल केयर सोसाइटी द्वारा पुलिस को दी गई थी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पिल्लों के शवों को जमीन से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. वहीं दोनों महिलाओं पर FIR दर्ज कर ली गई है (Puppies burnt alive in meerut).

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक घटना मंगलवार, 5 नवंबर की है. मेरठ के संत नगर में दो महिलाओं पर पांच पिल्लों को मारने का आरोप लगा है. आरोप है कि कॉलोनी की रहने वाली शोभा और उनकी देवरानी आरती ने पिल्लों पर तेल डालकर आग लगाई और उन्हें जिंदा जलाकर मार डाला. घटना के बाद मेरठ में रहने वाले एनिमल केयर सोसाइटी के सचिव अंशुमाली वशिष्ठ ने पुलिस से शिकायत की. सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी.

रोकने पर लोगों को धमकाया

अंशुमाली ने बताया कि कॉलोनी में एक फीमेल डॉग ने 5 पिल्लों को जन्म दिया था. 5 नवंबर को पिल्लों पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई. जिससे उनकी मौत हो गई. उन्होंने आगे बताया कि जब कॉलोनी के लोगों ने इस घटना का विरोध किया तो महिलाएं सभी को उल्टा-सीधा कहने लगीं. आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. लेकिन पुलिस मौके पर आकर वापस चली गई. अशुंमाली ने आगे कहा कि उसके बाद पिल्लों को जमीन में दफना दिया गया. इसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की. सूचना के बाद पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी. बताया जाता है कि दोनों आरोपी महिलाएं पिल्लों की आवाज से परेशान थीं और इसलिए उन्होंने ये कदम उठाया. 

ये भी पढ़ें- बिना नंबर प्लेट की थार ने मारी टोल बैरियर में टक्कर, फिर कार से उतरे युवकों ने कर्मचारी को पीटा

घटना की जानकारी देते हुए मेरठ के ASP आयुष विक्रम ने कहा कि मामले में नामजद FIR दर्ज की गई है. दोनों महिलाओं के खिलाफ BNS की धारा 325 के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने आगे कहा कि कुत्ते के बच्चों को जमीन से निकालकर उनका पोस्टमार्टम किया गया है. इसके बाद उन्हें फिर से दफना दिया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

वीडियो: 24 घंटे में मेरठ कमिश्नर का कुत्ता खोजने वाली यूपी पुलिस आम जनता के लिए इतनी तेज क्यों नहीं?