The Lallantop

पंजाब: आपस में भिड़ गए दो निहंग समूह, गोलीबारी में एक पुलिसवाले की मौत

पंजाब में दो निहंग सिंह समूह आपस में ही भिड़ गए. यही नहीं, उन्होंने पुलिस से भी झड़प की. इसमें एक पुलिसवाले की मौत हो गई है. वहीं, 6 लोग घायल हुए हैं.

post-main-image
निहंग सिंह समूहों के बीच गुरुद्वारा अकालपुर बुंगा में 21 नवंबर की सुबह से ही झड़प चल रही है. (फोटो क्रेडिट - X)

पंजाब के कपूरथला जिले के सुल्तानपुर लोधी शहर में दो निहंग सिंह समूह आपस में भिड़ (Nihang clash Sultanpur Lodhi) गए. यही नहीं, उन्होंने पुलिसवालों से भी झड़प की. इसमें गोलियां भी चल गईं. इस घटना में एक पुलिस सिपाही की मौत हो गई है. वहीं, 6 लोग लोग घायल हुए हैं. पुलिस और निहंग समूहों के बीच ये झड़प अभी भी जारी है. इसके चलते पूरे शहर में तनाव की स्थिति बनी हुई है.

इंडिया टुडे से जुड़े मनजीत सहगल की रिपोर्ट के अनुसार, निहंग समूहों में ये झड़प अकालपुर बुंगा गुरुद्वारे को लेकर हुई. ये गुरुद्वारा कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी शहर में है. दोनों निहंग समूहों का दावा है कि अकालपुर बुंगा गुरुद्वारे पर उनका मालिकाना हक है.

ये भी पढ़ें- कौन होते हैं ये शस्त्रधारी निहंग सिख?

न्यूज एजेंसी ANI ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस बारे में पोस्ट किया. उन्होंने बताया कि पुलिस और निहंग समूहों के बीच झड़प अभी भी जारी है.

वहीं, स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुल्तानपुर लोधी शहर के अकालपुर बुंगा गुरुद्वारे में निहंग सिंह समूहों और पुलिस में 22 नवंबर की देर रात से टकराव जारी है. इस बीच सुबह 4 बजे निहंग सिंह समूहों ने पुलिस पर गोली चला दी. इसी घटना में एक पुलिसवाले की मौत हुई है. वहीं, 3 और पुलिसवाले घायल हुए हैं. 

दो निहंग समूहों के बीच ये लड़ाई 21 नवंबर की सुबह से चल रही है. उस दिन करीब 8 बजे दोनों समूहों में गुरुद्वारा परिसर के अंदर ही टकराव हो गया. बताया जा रहा है कि सालों से इस गुरुद्वारे की जत्थेदारी संभालने वाले निहंग समूह को एक दूसरे निहंग समूह ने चुनौती दी. इसके बाद दोनों के बीच झड़प होने लगी.

ये भी पढ़ें- अयोध्या के फैसले में आया निहंग सिख का ज़िक्र

सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत गुरुद्वारे पहुंची. लेकिन निहंग सिंह समूहों ने पुलिस पर ही हमला बोल दिया.  

वीडियो: पंजाब में पुलिसकर्मी का हाथ काटने पर चर्चा में आए निहंग आखिर होते कौन हैं?