कनाडा (Canada) के हैमिल्टन शहर में एक भारतीय छात्रा की गोली लगने से मौत हो गई (Indian Student Shot Dead in Canada). पंजाब की रहने वाली हरसिमरत रंधावा काम पर जा रही थीं और बस का इंतजार कर रही थीं. इसी दौरान वहां दो पक्षों में गोलीबारी होने लगी. रंधावा इस फायरिंग में फंस गईं. उन्हे सीने में गोली लगी, जिससे उनकी मौत हो गई. इसके बाद गोलीबारी करने वाले लोग वहां से भाग खड़े हुए. हैमिल्टन पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी है. हरसिमरत रंधावा के परिवार को इस बारे में बता दिया गया है.
कनाडा में बस का वेट कर रही भारतीय छात्रा को गोली मार दी, मौत
कनाडा के हैमिल्टन में एक भारतीय छात्रा की गोली लगने से मौत हो गई. छात्रा बस स्टॉप पर बस का वेट कर रही थी. इसी दौरान दो लोगों के बीच गोलीबारी हुई, जिसमें वह फंस गई. उसे सीने पर गोली लगी, जिससे उसकी जान चली गई.

इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, हैमिल्टन पुलिस ने बताया,
हरसिमरत रंधावा हमलावरों का टारगेट नहीं थी. गोलीबारी शाम करीब 7.30 बजे हुई, जब वह सड़क किनारे बस का इंतजार कर रही थीं. इसी समय एक काली मर्सिडीज एसयूवी में सवार कुछ लोगों ने सफेद सेडान कार में बैठे लोगों पर गोलियां चलाईं. रंधावा इस गोलीबारी के बीच में फंस गईं.
इस फायरिंग में गोली रंधावा के सीने पर लगी, जिससे उनकी मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी के बाद दोनों कारें तुरंत मौके से भाग गईं. गोलियां पास के एक घर की खिड़की पर भी लगीं, जहां लोग टीवी देख रहे थे. हालांकि, घर में रहने वालों ने किसी के घायल होने की सूचना नहीं दी है. मामले की जांच चल रही है और पुलिस ने अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है.
अधिकारियों की अपीलअधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि संभव हो तो वो घटना से संबंधित कोई भी जानकारी या वीडियो फुटेज पुलिस को दें, जिससे संदिग्धों की पहचान करने में मदद मिल सके. सीबीसी न्यूज को शुक्रवार को दिए गए एक बयान में मोहॉक कॉलेज ने कहा कि रंधावा की मौत के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ है. इस कठिन वक्त में हमारी संवेदनाएँ उनके परिवार और दोस्तों के साथ हैं. कॉलेज ने कहा कि हरसिमरत के दोस्तों और परिवार की मदद के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा.
टोरंटो में भारत के महावाणिज्य दूतावास (Consulate General of India) ने भी घटना पर दुख जताया है. उन्होंने कहा,
हैमिल्टन ओंटारियो में भारतीय छात्रा हरसिमरत रंधावा की मौत से हम बहुत दुखी हैं. स्थानीय पुलिस के अनुसार, वह निर्दोष थी, जिसे दो लोगों में गोलीबारी के दौरान गोली लगी थी. हत्या की जांच चल रही है। हम उसके परिवार के संपर्क में हैं और सभी जरूरी मदद प्रदान कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवार के साथ हैं.
वीडियो: वाराणसी गैंगरेप मामले में आरोपियों के परिवारों ने पुलिस को सौंपे सबूत