पंजाब के पटियाला में सेना के कर्नल और उनके बेटे के साथ मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले को लेकर कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ की पत्नी जसविंदर कौर बाठ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने पंजाब पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस ने उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया. यही वजह की FIR दर्ज करने में देरी हुई. हालांकि, कर्नल की पत्नी द्वारा राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से मुलाकात करने के एक दिन बाद शुक्रवार, 21 मार्च को एक नई FIR दर्ज की गई.
'बेटा इस देश में नहीं रहना चाहता... ' पिटाई पर कर्नल की पत्नी ने मांगा इंसाफ, पुलिस पर गंभीर आरोप
Punjab News: इस मामले को लेकर कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ की पत्नी जसविंदर कौर बाठ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने पंजाब पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए. साथ ही इस मामले को CBI को सौंपने की मांग की.

शुक्रवार, 21 मार्च को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जसविंदर कौर बाठ ने इस मामले को CBI को सौंपने की मांग की. उन्होंने कहा,
‘हम DGP गौरव यादव से मिलने गए थे. लेकिन वे व्यस्त थे. हमारे पास सबूत थे. हमें वेट करने के लिए कहा गया. हमने डेढ़ घंटा वेट किया. फिर वो किसी मीटिंग की बात कहकर हमारी बात सुने बगैर अपने ऑफिस से चले गए. वर्दी पहनने वाले ब्रदर्स ऑफिसर्स होते हैं. लेकिन ये सिर्फ हम सोचते हैं. आर्मी के जवानों को उस तरह से सम्मान नहीं दिया जा रहा है जिस तरह से वर्दी पहने वालों को दिया जाना चाहिए.’
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कर्नल की पत्नी भावुक होकर रो पड़ीं और बताया कि कैसे उनके पति और बेटे को पंजाब पुलिस के 12 अधिकारियों ने बुरी तरह पीटा. आगे उन्होंने बताया,
‘मैं अपनी आवाज सिर्फ इसलिए उठा रही हूं. क्योंकि मेरे बेटे ने कहा कि वह इस देश में नहीं रहना चाहता. क्योंकि यह अब रहने लायक नहीं है. मुझे उसे साबित करना था कि न्याय मिलेगा. फिर, हम राज्यपाल से मिलने गए और जब मैंने उनसे बात की और जब मैंने उन्हें तस्वीरें और क्रूरता दिखाई, तो उनकी आंखों में आंसू थे. उन्होंने DGP को फोन किया और उनसे कहा कि इस मामले में FIR कराना मेरा अधिकार है. मैं हमारे साथ खड़े होने के लिए राज्यपाल को धन्यवाद देना चाहती हूं.’
जसविंदर कौर ने बताया कि SSP नानक सिंह ने कहा था कि एक मजिस्ट्रियल जांच स्थापित की गई थी, लेकिन FIR को बदला नहीं जा सकता. उन्होंने कहा कि एक पुलिस इंस्पेक्टर ने उन्हें बताया कि कुछ पुलिसकर्मियों के नाम FIR में नहीं जोड़े जा सकते. क्योंकि, उन्हें DIG द्वारा एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के रूप में सम्मानित किया गया है और वे प्रमोट होने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: पंजाब में सेना के कर्नल और उनके बेटे से पुलिसवालों ने मारपीट की, 12 सस्पेंड
‘पार्किंग’ को लेकर हुआ था विवाद13 और 14 मार्च की रात को पटियाला के सरकारी राजिंदरा अस्पताल के पास कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ और उनके बेटे एक ढाबे पर खड़े होकर खाना खा रहे थे. इसी दौरान कुछ पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और कर्नल से गाड़ी हटाने के लिए कहा. बताया जा रहा है कि जब कर्नल ने उनके गलत व्यवहार पर आपत्ति जताई, तो एक पुलिसकर्मी ने उन पर हमला कर दिया. इसके बाद बाकी पुलिसकर्मियों ने भी उन पर और उनके बेटे पर लाठियां बरसानी शुरू कर दीं. इस हमले में कर्नल की एक बाजू टूट गई, जबकि उनके बेटे के सिर पर गहरी चोट आई.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: ‘एनकाउंटर की धमकी’, पटियाला में कर्नल के साथ किसने मारपीट की?