The Lallantop

पंजाब में सड़क किनारे मिला पुलिस अधिकारी का शव

DSP दलबीर सिंह के शव पर चोट के भी निशान थे. एक पैर बुरी तरह कुचला हुआ था. जहां शव पाया गया, वहां से 8 किमी दूर उनका गांव था.

post-main-image
पंजाब सशस्त्र पुलिस के डिप्टी सुपरिटेंडेंट दलबीर सिंह (फाइल फोटो: ट्विटर)

पंजाब (Punjab) के जालंधर में साल के पहले दिन एक पुलिस अधिकारी का शव पाया गया. शव जालंधर में सड़क पर पड़ा मिला. शरीर पर चोट के निशान थे. न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि शव पंजाब सशस्त्र पुलिस (PAP) के डिप्टी सुपरिटेंडेंट (DSP) दलबीर सिंह का है. DSP दलबीर सिंह की मौत कैसे हुई, पुलिस जांच कर रही है. दलबीर सिंह वेटलिफ्टर भी थे. उन्हें अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा जा चुका था.

ये भी पढ़ें- भगवंत मान की बेटी ने लगाए बड़े आरोप, BJP ने पूछा- AAP के पंजाब में क्या हो रहा है?

31 तारीख को घर नहीं आए, अगली सुबह शव मिला

पुलिस के मुताबिक 54 साल के दलबीर का शव जालंधर के बस्ती बावा खेल इलाके में पाया गया. उनकी तैनाती भी इसी इलाके में थी. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक दलबीर सिंह जब 31 दिसंबर को वापस घर नहीं लौटे तो उनके परिवार ने शिकायत दर्ज कराई. तलाश की गई तो एक जनवरी की सुबह उनका शव मिला. जालंधर के पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने PTI को बताया,

"उनका एक पैर कुचला हुआ पाया गया. हम मामले की जांच कर रहे हैं."

पिछले महीने हुआ था एक विवाद

जहां दलबीर सिंह का शव मिला, वो सड़क कपूरथला स्थित उनके गांव की तरफ जाती है. पुलिस कमिश्नर के मुताबिक जहां से DSP दलबीर सिंह का शव पाया गया वहां से उनके गांव की दूरी करीब 8 किलोमीटर है. मौके से उनका ड्राइविंग लाइसेंस और आईडी कार्ड भी बरामद हुआ है.

पुलिस ने बताया कि दलबीर सिंह के परिवार की शिकायत दर्ज कर ली गई है. रिपोर्ट के मुताबिक आशंका जताई जा रही है कि ये हिट एंड रन का केस हो सकता है. हालांकि, अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस के मुताबिक दलबीर सिंह का पिछले महीने जालंधर में एक अन्य इलाके के लोगों के साथ विवाद हुआ था. हालांकि, इस पर कोई मामला दर्ज नहीं हुआ था. दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया था. दलबीर सिंह पहले एक वेटलिफ्टर थे. उन्हें साल 1999 के अर्जुन पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था.

ये भी पढ़ें- पंजाब किंग्स के मालिकों से हुआ बड़ा 'ब्लंडर', गलत खिलाड़ी को खरीद डाला, पता है फिर क्या हुआ?

वीडियो: दो निहंग सिख समूह भिड़े, बीच-बचाव को आई पंजाब पुलिस पर फायरिंग कर दी, 1 की मौत, 10 घायल