पुणे पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात शख्स ने Dream 11 में किस्मत आजमाई और डेढ़ करोड़ रुपये का इनाम भी जीत लिया. जीत का जश्न खत्म भी नहीं हुआ था कि डिपार्टमेंट ने नोटिस भेज दिया. जांच की जाएगी कि पुलिस सर्विस में रहते हुए लॉटरी खेलना नियमों का उल्लंघन है या नहीं.
सब इंस्पेक्टर ने Dream 11 पर डेढ़ करोड़ जीते, फिर कुछ ऐसा हुआ कि जश्न धरा रह गया!
सब इंस्पेक्टर सोमनाथ झेंडे पिछले तीन महीनों से ड्रीम 11 ऐप पर सट्टा लगा रहे थे. 10 अक्टूबर को बांग्लादेश-इंग्लैंड मैच में सोमनाथ की किस्मत खुल गई मगर...
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला पिंपरी चिंचवड़ का है. वहां तैनात सब इंस्पेक्टर सोमनाथ झेंडे पिछले तीन महीनों से ड्रीम 11 ऐप पर सट्टा लगा रहे थे. 10 अक्टूबर को बांग्लादेश और इंग्लैंड का मैच था. इसमें भी सोमनाथ ने अपनी टीम बनाई. ऐसी किस्मत चमकी कि उनकी टीम पहले नंबर पर पहुंच गई जिसके लिए उन्हें डेढ़ करोड़ रुपये का इनाम मिला.
खबर फैली तो विभाग ने सोमनाथ को नोटिस भेज दिया. उच्च अधिकारियों ने जांच करने और रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं. एक सीनियर पुलिस अफसर ने बताया कि जांच में ये पता लगाया जाएगा कि सर्विस में लॉटरी खेलना नियमों के खिलाफ तो नहीं.
इंडिया टुडे के साथ बातचीत में सोमनाथ ने अपील की है कि ऑनलाइन गेमिंग जोखिम भरा है, इसलिए सभी को इस गेम से सावधान रहना चाहिए. इसकी आदत लगने से आर्थिक नुकसान हो सकता है.
ये भी पढ़ें- अब वकील ने जीते 1.40 करोड़, दो टीमें बनाई थीं, दोनों में कैसे लॉटरी निकली?
जब ड्राइवर ने डेढ़ करोड़ जीतेमध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के रहने वाले शहाबुद्दीन नाम के ट्रक ड्राइवर ने भी इस साल अप्रैल में ड्रीम 11 पर डेढ़ करोड़ रुपये जीते थे. शहाबुद्दीन ने कोलकाता और पंजाब के बीच IPL मुकाबले में टीम बनाई थी. जिसमें वो पहले स्थान पर रहे. और इस वजह से उन्होंने डेढ़ करोड़ रुपये की इनामी राशि अपने नाम की. शहाबुद्दीन ने इस टीम को बनाने में महज़ 49 रुपये खर्च किए थे. वो करीब 2 साल से इस ऑनलाइन गेमिंग ऐप पर अपनी किस्मत आजमा रहे थे. माने दो साल में एक बार उनका तुक्का लग गया. जरूरी नहीं है कि सबका लगे इसलिए आप ऐसा करने से पहले 100 बार सोचें.
वीडियो: ड्रीम 11 पर टीम बनाकर 1 करोड़ जीतने वाला मिल गया, ये ट्रिक लगाई थी