पुणे नगर निगम के अधिकारियों ने बीती 13 जुलाई को ट्रेनी IAS पूजा खेडकर (Puja Khedkar) के ख़िलाफ़ अतिक्रमण हटाने से संबंधित नोटिस जारी किया था. नोटिस में लिखा था कि उनके घर के सामने जो फुटपाथ है, उसका एक हिस्सा अवैध है. बुधवार, 17 जुलाई को ये ‘अवैध निर्माण’ हटा दिया गया.
अब IAS पूजा खेडकर के घर के 'अवैध अतिक्रमण' पर कार्रवाई, नोटिस का जवाब नहीं दिया तो फुटपाथ तोड़ा
नगर निगम अधिकारियों ने खेडकर के बंगले की दीवार से सटे फुटपाथ का सर्वे किया था. लिखा था कि बंगले से जुड़े फुटपाथ पर 60x3 का अतिक्रमण है, जिससे लोगों को असुविधा हो रही है.

फ़्री प्रेस जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, PMC अधिकारियों ने खेडकर के बंगले की दीवार से सटे फुटपाथ का सर्वेक्षण किया था. गेट पर चिपका ये नोटिस उनकी मां मनोरमा खेडकर के नाम पर था. लिखा था कि बंगले से जुड़े फुटपाथ पर 60x3 का अतिक्रमण है, जिससे लोगों को असुविधा हो रही है. कार्रवाई के बाद घर के बाहर का वीडियो ANI ने शेयर किया है.
मीडिया रिपोर्ट्स में छपा है कि विभाग ने परिवार तक पहुंचने का प्रयास किया था. मगर उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई. इसके बाद गेट पर नोटिस चिपका दिया.
ये भी पढ़ें - पूजा खेडकर की IAS ट्रेनिंग तत्काल प्रभाव से रद्द, नोटिस में लबासना ने एक और झटका दिया
विवादों में फंसी महाराष्ट्र कैडर की IAS पूजा खेडकर दिन-ब-दिन मुश्किलों में और गहरे धंसती जा रही हैं. पुणे कलेक्टर दफ़्तर में तैनाती के दौरान उनके आचरण से शुरू हुआ विवाद अब उनके IAS होने और बनने पर संशय करने तक पहुंच गया है.
विवाद के बीच सरकार ने 16 जुलाई को खेडकर के 'जिला प्रशिक्षण कार्यक्रम' पर रोक लगा दी और उन्हें आवश्यक कार्रवाई के लिए लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA) में वापस बुला लिया. इससे पहले पुणे के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने प्रोबेशनरी IAS के पिता दिलीप खेडकर के ख़िलाफ़ जांच शुरू की है. परिवार की ‘बेहिसाब संपत्ति’ की जांच के लिए.
ACB के SP अतुल तांबे ने बताया कि जांच की विस्तृत रिपोर्ट मुख्यालय भेज दी गई है. वही कार्रवाई करेंगे.
खेडकर ने भी अपनी तरफ़ से वाशिम पुलिस थाने में पुणे के ज़िला कलेक्टर सुहास दिवसे के ख़िलाफ़ उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है. पूजा ने ये भी आरोप लगाए हैं कि पुलिस उन्हें दोषी साबित करने को आतुर है.
वीडियो: पूजा खेडकर को LBSNAA ने वापस बुला लिया, ट्रेनिंग कैंसिल