The Lallantop

श्रीकांत त्यागी की सोसायटी में घुसने वाला प्रिंस त्यागी BJP का मीडिया प्रभारी निकला

प्रिंस त्यागी के पिता प्रवीण त्यागी ने बताया कि उनका बेटा करीब 4 साल से भी ज्यादा समय से बीजेपी से जुड़ा है.

post-main-image
बाएं से दाएं - ग्रैंड ओमैक्स सोसायटी से पकडे गए लोग और गाजियाबाद के लोनी में प्रिंस त्यागी के घर के बाहर रखा बैनर | फोटो सोर्स : आजतक/इंडियन एक्सप्रेस

नोएडा (Noida) की ग्रैंड ओमैक्स सोसायटी (Grand Omaxe Society) में महिला से अभद्रता करने वाले श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उन लोगों पर भी कड़ी कार्रवाई की है, जो श्रीकांत के समर्थन में रविवार, 7 अगस्त की रात ग्रैंड ओमैक्स सोसायटी में घुसे थे और वहां कथित तौर पर बवाल किया था.

नोएडा पुलिस (Noida Police) ने सोमवार, 8 अगस्त को इस मामले में 6 आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने जमानत की मांग को खारिज करते हुए सभी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. नोएडा पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया था, उनके नाम प्रिंस त्यागी, नितिन त्यागी, लोकेंद्र त्यागी, राहुल त्यागी, चर्चिल राणा और रवि पंडित हैं.

प्रिंस त्यागी BJP युवा मोर्चा का मीडिया प्रभारी है!

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक नोएडा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया प्रिंस त्यागी गाजियाबाद के लोनी इलाके का रहने वाला है. उसके घर के बाहर एक बैनर लगा है जिस पर बड़ा-बड़ा लिखा है, 'कार्यालय प्रिंस त्यागी, जिला मीडिया प्रभारी, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा'. जाहिर है इस बैनर के ऊपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के फोटो लगे हैं.

इंडियन एक्सप्रेस के पवनीत सिंह चड्ढा की रिपोर्ट के मुताबिक प्रिंस के पिता प्रवीण त्यागी का टेंट हाउस और कैटरिंग का बिजनेस है. उन्होंने बताया कि प्रिंस करीब 4 साल से भी ज्यादा समय से बीजेपी से जुड़ा है. और जिला स्तर पर मीडिया से जुड़े मामलों को संभाल रहा है.

अखबार के मुताबिक प्रवीण त्यागी ने बताया,

'प्रिंस ने बीजेपी के लिए समर्थन जुटाने के लिए चुनाव के समय पार्टी और स्थानीय विधायक द्वारा आयोजित की गई रैलियों में हिस्सा लिया था. राजनीति में उसकी गहरी रुचि है. मैंने कई बार उसे राजनीतिक कार्यक्रमों में भाग लेने से रोकने की कोशिश की. हम श्रीकांत त्यागी को व्यक्तिगत रूप से नहीं जानते. वो कई बार हमारे इलाके में होने वाले राजनीतिक कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए आए थे.'

श्रीकांत त्यागी के घर क्यों गया था?

वहीं प्रिंस त्यागी की मां सुनीता त्यागी ने बताया कि उनका बेटा श्रीकांत त्यागी की सोसायटी ग्रैंड ओमैक्स क्यों गया था. उन्होंने अखबार से कहा,

‘प्रिंस 6-7 लोगों के साथ श्रीकांत त्यागी की पत्नी से मिलने ग्रैंड ओमैक्स सोसायटी गया था. हम श्रीकांत त्यागी से कभी नहीं मिले. मेरी बहू श्रीकांत की पत्नी की दूर की रिश्तेदार है. प्रिंस कड़कड़डूमा अदालत में एक वकील है, इसलिए वो ये देखने गया था कि क्या उन्हें और उनके बच्चों को कोई कानूनी सलाह या मदद मिली है. हमें मीडिया रिपोर्ट्स से रविवार रात करीब साढ़े 9 बजे पता चला कि उसे हिरासत में ले लिया गया है.’

सुनीता त्यागी ने आगे कहा कि उनका बेटा कोई गुंडा नहीं है और उसे झूठा फंसाया जा रहा है.

वीडियो देखें : श्रीकांत त्यागी के कथित अवैध निर्माण पर नोएडा अथॉरिटी ने बुलडोजर चलवा दिया