The Lallantop

प्रशांत किशोर ने डालीं PM के साथ हंसते-मुस्कुराते नीतीश कुमार की फोटो, फिर डिलीट कर दीं

नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर पर आरोप लगाया था कि वो बीजेपी के लिए गुप्त रूप से काम कर सकते हैं.

post-main-image
बाएं से दाएं. प्रशांत किशोर और नीतीश कुमार. (फोटो- आजतक)

राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) पर हाल ही में बिहार के मुख्यमंत्री (Bihar Chief Minister) नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने आरोप लगाया कि वो BJP की मदद करना चाहते हैं. इस पर अब प्रशांत किशोर ने पलटवार करते हुए एक ट्वीट किया है. प्रशांत किशोर ने ट्विटर पर तस्वीरों का एक कोलाज पोस्ट किया है. इन सभी तस्वीरों में नीतीश कुमार PM मोदी का अभिवादन कर रहे हैं और उनके चेहरे पर मुस्कान है. इस ट्वीट पर कोई कैप्शन नहीं था.

माना जा रहा है कि ये ट्वीट नीतीश कुमार के बीजेपी के साथ पिछले गठबंधन पर एक तंज था. हालांकि, ये ट्वीट पोस्ट करने के कुछ देर बाद ही डिलीट कर दिया गया. इससे पहले नीतीश कुमार ने बुधवार, 7 सितंबर को मीडिया से बात करते हुए प्रशांत किशोर को लेकर कहा था,

अन्य राजनीतिक दलों के साथ काम करना उनका व्यवसाय है. उन्हें बिहार में जो कुछ करना है, उससे हमें कोई मतलब नहीं है. उन्होंने मेरे साथ भी काम किया है. उनके किसी भी बयान का कोई मतलब नहीं है. क्या उन्हें पता है कि 2005 से अब तक कितना काम हुआ है?  

Nitish Kumar ने लगाए थे आरोप

नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर पर आरोप लगाया था कि वो बीजेपी के लिए गुप्त रूप से काम कर सकते हैं. नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर के जरिए बीजेपी पर भी निशाना साधा. वहीं प्रशांत किशोर ने भी बेगूसराय में मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार पर तंज कसा. उन्होंने कहा,

बिहार में सिर्फ नेम प्लेट बदली है. सरकार की कार्यशैली में कोई बदलाव नहीं हुआ और ना ही कोई नई रणनीति बनी है. बस पहले नीतीश कुमार के कैबिनेट में 15 मंत्री बीजेपी के थे, अब उनकी जगह RJD के मंत्री हैं.

पिछले महीने ही नीतीश कुमार ने बीजेपी से नाता तोड़ लिया था. फिर उन्होंने RJD और कांग्रेस के साथ गठबंधन में एक नई सरकार बनाई. तभी से नीतीश कुमार 2024 के चुनावों में बीजेपी को हराने के लिए विपक्षी दलों के बीच एकता बनाने की कोशिश कर रहे हैं. बता दें प्रशांत किशोर को 2020 में JDU से बर्खास्त कर दिया गया था. 

देखें वीडियो- नरेंद्र मोदी को बम से मारने आए आतंकी की जेब से क्या मिला, बिहार के पूर्व DGP अभयानंद ने बताया