जनसुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने अपने चुनावी रणनीतिकार के रूप में काम करने को लेकर बात की है. उन्होंने कहा कि वो चुनावी रणनीतिकार के तौर पर किसी भी राजनीतिक दल या नेता को सलाह देने के लिए 100 करोड़ रुपये से ज़्यादा फीस लेते हैं. बिहार के गया जिले के बेलागंज में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने ये बातें कहीं. उन्होंने आगे बताया कि अलग-अलग राज्यों में दस सरकारें उनकी रणनीतियों पर चल रही हैं. उन्होंने अपनी फीस का ज़िक्र करते हुए कहा,
प्रशांत किशोर सलाह देने के लेते हैं 100 करोड़, कितने राज्यों में उनकी बनाई सरकार? सब खुद बताया
Bihar By Election के लिए Prashant Kishor Jan Suraj की तरफ़ से बेलागंज विधानसभा सीट के उम्मीदवार के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बताया कि उनके पास पैसे आते कहां से हैं.
लोग अक्सर पूछते हैं कि आप अपने अभियान के लिए धन कहां से जुटाते हैं. प्रशांत किशोर की बनाई सरकारें 10 राज्यों में चल रही हैं. क्या आपको लगता है कि मेरे पास अपने अभियान के लिए टेंट और छतरियां लगाने के पर्याप्त पैसे नहीं होंगे? क्या आपको लगता है कि मैं इतना कमज़ोर हूं? बिहार में जितने किसी ने सुने ना हों, उतने पैसे एक चुनाव में किसी को सलाह देने पर आते हैं. अगर मैं किसी को एक चुनाव में सलाह देता हूं, तो मेरी फीस 100 करोड़ रुपये या उससे भी ज़्यादा है.
इंडिया टुडे की ख़बर के मुताबिक़, उन्होंने आगे कहा कि अगर वो एक चुनाव में जाकर किसी को सलाह देंगे, तो इतना पैसा आ जाएगा कि दो सालों तक तंबू लगाकर चुनाव प्रचार करेंगे. प्रशांत किशोर बिहार में होने वाले आगामी विधानसभा उपचुनाव को लेकर तैयारियों में जुटे हुए हैं. बेलागंज, इमामगंज, रामगढ़ और तरारी समेत चार सीटों पर उपचुनाव होने हैं. जनसुराज ने भी इन चारों विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में अपने उम्मीदवार उतारे हैं.
ये भी पढ़ें - इलेक्शन स्ट्रैटेजिस्ट प्रशांत किशोर बार-बार बदल रहे अपने उम्मीदवार, अंदर की कहानी अब पता चली है
बेलागंज से मोहम्मद अमजद, इमामगंज से जितेंद्र पासवान, रामगढ़ से सुशील कुमार सिंह कुशवाहा और तरारी से किरण सिंह पार्टी के उम्मीदवार हैं. इसी सिलसिले में 31 अक्टूबर को प्रशांत किशोर बेलागंज पहुंचे थे. इस दौरान, जनसुराज के उम्मीदवार मोहम्मद अमजद के लिए प्रचार करते हुए अपनी फीस को लेकर ये बातें कहीं. बिहार में उपचुनाव 13 नवंबर को होंगे और नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.
प्रशांत किशोर ने बुधवार, 2 अक्टूबर को ‘जन सुराज पार्टी’ लॉन्च की थी. साथ ही उन्होंने पार्टी के पहले अध्यक्ष (कार्यवाहक) मनोज भारती का नाम भी साझा किया. पटना के वेटनरी ग्राउंड में जन सुराज का स्थापना अधिवेशन आयोजित किया गया था. बिहार के पश्चिमी चंपारण ज़िले से जनसुराज पदयात्रा शुरू करने के ठीक दो साल बाद, उन्होंने पार्टी लॉन्च की .
वीडियो: समाजवाद पर तेजस्वी को क्या बोल गए प्रशांत किशोर?