The Lallantop

रेखा गुप्ता सीएम बनीं तो अरविंद केजरीवाल और आतिशी क्या बोले?

Rekha Gupta ने नई दिल्ली की मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद BJP के शीर्ष नेताओं का धन्यवाद किया. वे 20 फरवरी को रामलीला मैदान पर शपथ लेंगी. एक महिला मुख्यमंत्री चुने जाने पर पूर्व सीएम आतिशी ने खुशी जताई है.

post-main-image
BJP की रेखा गुप्ता 20 फरवरी को दिल्ली की 9वींं सीएम के रूप में शपथ लेंगी. (तस्वीर:PTI)

बीजेपी विधायक रेखा गुप्ता दिल्ली की नई मुख्यमंत्री चुन ली गई हैं (Rekha Gupta Delhi CM). 19 फरवरी को BJP की विधायक दल की बैठक में उनके नाम का एलान कर दिया गया. रेखा गुप्ता 20 फरवरी को रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी. इसके बाद से ही उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है. गृह मंत्री अमित शाह समेत BJP के तमाम आला नेताओं के अलावा दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल की भी प्रतिक्रिया सामने आई है.

अमित शाह ने दी शुभकामनाएं

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रेखा गुप्ता के विधायक दल का नेता चुने जाने पर शुभकामनाएं दीं. उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा,

“भाजपा विधायक दल की नेता चुने जाने पर रेखा गुप्ता को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं. मुझे पूर्ण विश्वास है कि दिल्ली को दुनिया की शीर्ष राजधानियों में से एक बनाने का जो संकल्प प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया है, आप उस दिशा में समर्पण भाव से कार्य करेंगी.”

शाह ने आगे लिखा,

“दिल्ली की माताओं-बहनों ने जिन आशाओं और अपेक्षाओं से भाजपा को आशीर्वाद दिया है, मुझे भरोसा है कि आपके नेतृत्व में भाजपा सरकार उसकी पूर्ति के लिए दिन-रात कार्य करेगी.”

प्रवेश वर्मा क्या बोले?

विधानसभा चुनाव में नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल को हराकर विधायक बने प्रवेश वर्मा ने भी रेखा गुप्ता को बधाई दी है. उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा,

“शालीमार बाग से विधायक रेखा गुप्ता को भाजपा दिल्ली के विधायक दल का नेता चुने जाने पर हृदयपूर्वक बधाई एवं शुभकामनाएं. मुझे पूर्ण विश्वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में भाजपा की डबल इंजन की सरकार दिल्ली में प्रगति एवं विकास के आयाम स्थापित करेगी.”

उन्होंने आगे  लिखा,

“भाजपा के लिए नारी सशक्तिकरण महज एक नारा नहीं बल्कि असल मायने में महिला सशक्तिकरण को पूरा करने के लिए दृढ़ संकल्पित है और दिल्ली को महिला मुख्यमंत्री मिलना मोदी जी की नारी शक्ति के उत्थान और महिला सशक्तिकरण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का प्रमाण है.”

केजरीवाल ने वादे पूरे होने की उम्मीद जताई 

वहीं दिल्ली के पूर्व सीएम और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी रेखा गुप्ता को बधाई दी है. उन्होंने पोस्ट करके लिखा,

“दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने पर रेखा गुप्ता जी को बहुत-बहुत बधाई. मैं उम्मीद करता हूं कि दिल्ली की जनता को किए गए सारे वादे वे पूरे करेंगी. दिल्ली की जनता के विकास और भले के हर कार्य में हम उन्हें सहयोग करेंगे.”

रेखा गुप्ता से ठीक पहले दिल्ली की सीएम रहीं आतिशी ने भी बधाई संदेश भेजा है. उन्होंने कहा, "मैं रेखा गुप्ता को बहुत-बहुत बधाई देना चाहूंगी और मैं उम्मीद करती हूं कि जो वादे भाजपा ने दिल्ली की जनता से किए हैं उन वादों को वे जरूर पूरा करेंगी. मैं रेखा गुप्ता को AAP की ओर से यह भी कहना चाहूंगी कि दिल्ली के विकास के लिए उन्हें AAP से कोई भी मदद या समर्थन चाहिए हो तो वह उन्हें जरूर मिलेगा."

आतिशी ने दिल्ली को एक महिला मुख्यमंत्री मिलने पर खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि अच्छी बात है कि महिलाओं को राजनीति में प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिल रहा है.

'शीर्ष नेतृत्व का आभार'

बधाइयों के बीच रेखा गुप्ता का भी रिएक्शन आया. दिल्ली की चौथी महिला सीएम चुनी गईं रेखा गुप्ता ने बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया है. उन्होंने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल से पोस्ट शेयर किया है. लिखा,

“मुझ पर विश्वास कर मुख्यमंत्री पद का दायित्व सौंपने के लिए मैं सभी शीर्ष नेतृत्व का हृदय से आभार व्यक्त करती हूं. आपके इस विश्वास और समर्थन ने मुझे नई ऊर्जा और प्रेरणा दी है. मैं संकल्प लेती हूं कि दिल्ली के हर नागरिक के कल्याण, सशक्तिकरण और समग्र विकास के लिए पूरी ईमानदारी, निष्ठा और समर्पण से कार्य करूंगी.”

रेखा गुप्ता ने लिखा कि वे दिल्ली को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के इस महत्वपूर्ण अवसर के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं.

वीडियो: क्यों हारी 'आम आदमी पार्टी', प्रशांत किशोर ने पूरा तिया-पांचा समझा दिया