दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में महिला के साथ यौन उत्पीड़न (Molestation) के आरोपी को पुलिस ने ढूंढकर उसके घर से अरेस्ट किया है. घटना 6 अगस्त की है. महिला के साथ अश्लील व्यवहार करने के बाद आरोपी फरार हो गया था. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी को उसके घर से पकड़ा.
दिल्ली मेट्रो में लड़की के सामने मास्टरबेट कर भागा, पुलिस ने इस तरकीब से घर से ढूंढ निकाला!
पुलिस ने जिस तरह से लड़के को पकड़ा, जानकर सोच में पड़ जाएंगे. UPI, मेट्रो टोकन, CCTV के जरिए सीधे आरोपी के घर पहुंची पुलिस.

पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम शिवम शर्मा है. उम्र 23 साल. वो दिल्ली की एक फार्मा कंपनी के मार्केटिंग डिपार्टमेंट में काम करता है.
प्लेटफॉर्म पर इंतजार कर रही थी महिलाहिंदुस्तान टाइम्स ने मामले पर रिपोर्ट छापी है. घटना मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन की है. 6 अगस्त को सुबह करीब सात बजे पीड़िता प्लेटफॉर्म पर अपने दोस्त का इंतजार कर रही थी. आरोप है कि दूसरे प्लेटफॉर्म पर मौजूद आरोपी महिला को देखकर अश्लील इशारे और मास्टरबेशन करने लगा. महिला ने तुरंत स्टेशन पर मौजूद CISF कर्मी को मामले की जानकारी दी. हालांकि, जब तक वो प्लेटफॉर्म पर पहुंचे आरोपी भाग निकला.
इसके बाद पीड़िता ने ट्विटर पर घटना की डीटेल साझा की और मदद मांगी. मेट्रो पुलिस ने महिला की शिकायत पर अश्लील इशारे करने और किसी महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के आरोप में केस दर्ज किया.
पुलिस ने कैसे पकड़ा?CCTV फुटेज खंगाले गए और पीड़िता ने आरोपी की पहचान की. पता चला कि वो अलीगढ़ से ट्रेन लेकर तिलक ब्रिज रेलवे स्टेशन पहुंचा था. फिर वो मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन पहुंचा. दिल्ली मेट्रो के DCP राम नाइक ने बताया कि आरोपी को जैसे ही पता चला कि पीड़िता उसकी शिकायत कर रही है, तो वो पहली ट्रेन में बैठकर भाग गया. वहां से आरोपी नांगलोई मेट्रो स्टेशन पर उतरा. हालांकि, वो एग्जिट नहीं कर सका. अधिकारियों ने बताया कि उसका किराया बढ़ गया है.
आरोपी ने UPI के जरिए 10 रुपये की पेमेंट की. पुलिस ने पेमेंट से लिंक फोन नंबर निकाला और फिर उसे ट्रैक करना शुरू किया. मेट्रो ट्रैवल टोकन की डीटेल का भी इस्तेमाल किया गया, जिससे आरोपी ने टिकट खरीदा था. 10 अगस्त को पुलिस ने दिल्ली के बेगमपुर में आरोपी को घर से अरेस्ट किया. आरोपी ने अपराध कबूल कर लिया है. उसने पुलिस को बताया कि सुबह मेट्रो स्टेशन पर कम भीड़ थी और उसने मौके का फायदा उठाया.
वीडियो: सोशल लिस्ट: लड़कों ने मेट्रो को टांग अड़ाकर रोका, CCTV देखकर अफसरों ने घर तक खोज डाला, हुआ चालान