The Lallantop

'कश्मीर की झीलों में कमल...'- जम्मू-कश्मीर में PM मोदी की रैली, कौन सी योजनाएं लॉन्च कीं?

PM Narendra Modi ने Jammu-Kashmir में एक रैली के दौरान परिवारवाद और Article 370 के मुद्दे पर विपक्ष को घेरा है.

post-main-image
प्रधानमंत्री ने परिवारवाद को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा है. (तस्वीर साभार: इंडिया टुडे)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के श्रीनगर (Srinagar) में एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि धारा 370 के नाम पर कुछ राजनीतिक परिवार फायदा उठाते रहे. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस धारा 370 के नाम पर लोगों को गुमराह करती रही है.

उन्होंने कहा,

“आज 370 नहीं है, इसलिए जम्मू कश्मीर के युवाओं की प्रतिभा का पूरा सम्मान हो रहा है, उन्हें नए अवसर मिल रहे हैं.”

प्रधानमंत्री ने कहा,

"पहले देश के लिए जो कानून बनते थे, वो जम्मू-कश्मीर में लागू नहीं होते थे. जो योजनाएं बनती थीं, उसका फायदा जम्मू-कश्मीर के लोगों को नहीं मिलता था. लेकिन अब दौर बदल गया है."

ये भी पढ़ें: चुनावी रैली में संदेशखाली की महिलाओं से मिले PM मोदी, TMC पर गंभीर आरोप लगाए

PM मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस 370 के नाम पर लोगों को गुमराह करती रही है. उन्होंने कहा,

“370 से जम्मू-कश्मीर को कोई फायदा नहीं था, इससे सिर्फ कुछ राजनीतिक परिवारों को फायदा था. इसी वजह से कुछ राजनीतिक परिवारों ने जम्मू-कश्मीर को जंजीरों से जकड़कर रखा था.”

प्रधानमंत्री ने ‘चलो इंडिया अभियान’ की भी बात की. उन्होंने कहा,

"हम ‘चलो इंडिया अभियान’ चला रहे हैं. हम प्रवासी भारतीयों से कह रहे हैं कि वो अपने साथ पांच प्रवासी भारतीयों को इंडिया घूमने के लिए प्रेरित करें. देश के लोग घूमने वाली जगहों के बारे में बताएंगे. जिससे हमारा पर्यटन बढ़ेगा."

PM मोदी ने कहा,

“कश्मीर की झीलों में कमल खिलता है. ये कोई सुखद संयोग है या कुदरत का इशारा? हमारा तो चुनाव चिह्न ही कमल है.”

बख्शी स्टेडियम में चुनावी रैली को संबोधित करने स पहले PM मोदी ने 6400 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का अनावरण किया. प्रधानमंत्री की रैली को ध्यान में रखते हुए यहांं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. श्रीनगर की छोटी सड़कों को भी सील कर दिया गया था. और रैली के 24 घंटे पहले ही स्टेडियम के बाहर बैरिकेडिंग लगा दी गई थी.

वीडियो: इंडी गठबंधन अभी भी 'लालटेन युग' में जी रहा है : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी