PM मोदी का कहना है कि देश अब मिली-जुली सरकार नहीं चाहता. (फाइल फोटो- आज तक)
"2024 की बात करें तो मेरे हाथ में बस यही है कि लोगों की सेवा में अपना सब कुछ झोंक दूं. ये मैं पूरी ईमानदारी और प्रतिबद्धता से करने की कोशिश कर रहा हूं."
2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर ये बात कही है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने. उन्होंने 'इंडिया टुडे' मैग्ज़ीन को इंटरव्यू दिया. इंटरव्यू में उनसे सवाल किया गया कि क्या उनको 2024 में हैटट्रिक लगाने का भरोसा है. इसी सवाल पर PM ने ये जवाब दिया. उनसे ये भी पूछा गया कि कौन-कौन से बड़े मुद्दे आगामी लोकसभा चुनाव को प्रभावित करेंगे. इस सवाल पर प्रधानमंत्री ने कहा-
"आम लोगों, विशेषज्ञों, जनमत बनाने वालों और मीडिया के मित्रों के बीच आज यही आम राय है कि देश को मिली-जुली सरकार की ज़रूरत नहीं है. मिली-जुली सरकारों के चलते अस्थिरता पैदा होती है और इसी अस्थिरता में हमने 30 साल गंवा दिए. मिली-जुली सरकारों के जमाने में लोग सुशासन का अभाव, तुष्टीकरण की राजनीति और भ्रष्टाचार देख चुके हैं."
(ये भी पढ़ें: PM मोदी तीसरे कार्यकाल की बात कर लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ा संकेत दे गए)
PM मोदी ने कहा कि इसी वजह से लोगों में आत्मविश्वास और आशावाद कम हुआ और दुनिया में भारत की छवि भी ख़राब हुई. PM का कहना है कि इन्हीं वजहों से आज लोगों की स्वाभाविक पसंद भाजपा है.
इसके अलावा प्रधानमंत्री ने इस सवाल पर भी जवाब दिया कि क्या भाजपा सिर्फ़ हिन्दी हार्टलैंड की पार्टी है. उन्होंने कहा कि आज देश का कोई ऐसा कोना नहीं है, जहां से भाजपा को समर्थन न मिलता हो. वे बोले कि केरल के स्थानीय निकायों से लेकर कई राज्यों में प्रमुख विपक्षी दल होने तक हमारी पार्टी अच्छा काम कर रही है और बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड में भाजपा प्रमुख विपक्षी दल हैं. वे बोले कि अभी हम 16 राज्यों में शासन कर रहे हैं और 8 में प्रमुख विपक्षी दल हैं.
वीडियो: PM मोदी इंटरव्यू: पार्लियामेंट सिक्योरिटी ब्रीच, 370, राम मंदिर, CM बदलने पर क्या बताया?