प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को कुवैत ने अपने सर्वोच्च सम्मान 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' (The Order of Mubarak al Kabeer) से सम्मानित किया है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री का यह 20वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान बन गया है. यह अवॉर्ड कुवैत के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा ने पीएम मोदी को दिया है. पीएम मोदी को यह अवॉर्ड भारत और कुवैत के रिश्तों को मजबूत करने के उनके योगदान के कारण दिया गया है.
PM मोदी को मिला कुवैत का सबसे बड़ा सम्मान, 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से हुए सम्मानित
PM Narendra Modi को Kuwait ने अपने सर्वोच्च सम्मान 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित किया है. इससे पहले यह अवॉर्ड बिल क्लिंटन, प्रिंस चार्ल्स और जॉर्ज डब्ल्यू बुश जैसे विदेशी नेताओं को दिया जा चुका है.
पीएम मोदी शनिवार, 21 दिसंबर को दो दिवसीय यात्रा पर कुवैत गए थे. यात्रा के अंतिम दिन पीएम मोदी को ये सम्मान दिया गया. पीएम मोदी ने एक्स हैंडल पर इससे जुड़ी तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा,
“मैं कुवैत राज्य के महामहिम अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल सबा की तरफ से दिए गए 'मुबारक अल-कबीर' पदक मिलने से सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मैं यह ऑनर भारत के लोगों तथा भारत और कुवैत के बीच मजबूत दोस्ती को समर्पित करता हूं.”
‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ सम्मान मित्रता के रूप में राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी प्रमुखों व विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है. इससे पहले यह अवॉर्ड बिल क्लिंटन, प्रिंस चार्ल्स और जॉर्ज डब्ल्यू बुश जैसे विदेशी नेताओं को दिया जा चुका है.
43 साल बाद कुवैत का दौरा43 साल बाद कुवैत का दौरा करने वाले पीएम मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं. इससे पहले 1981 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने कुवैत का दौरा किया था. शनिवार को पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम को संबोधित किया था. कुवैत में भारतीय समुदाय सबसे बड़ा प्रवासी समुदाय है. भारत कुवैत के शीर्ष व्यापारिक साझेदारों में से एक है.
आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक, इन दोनों देशों के बीच वित्त वर्ष 2023-24 में 10.47 बिलियन अमरीकी डॉलर का व्यापार हुआ. कुवैत भारत का छठा सबसे बड़ा कच्चा तेल आपूर्तिकर्ता है, जो देश की ऊर्जा जरूरतों का 3 प्रतिशत हिस्से को पूरा करता है.
वीडियो: पीएम मोदी का फोन, राहुल गांधी, प्रियंका को आया गुस्सा तो कंगना क्या बोलीं?