The Lallantop
Logo

पीएम मोदी के ‘अम्बानी, अडानी से टेम्पो भर पैसे’ वाले बयान पर Lokpal ने क्या फैसला सुनाया?

पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ जांच की याचिका लोकपाल कोर्ट ने खारिज कर दी. इसके बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पूछा कि झूठ बोलने के लिए प्रधानमंत्री को कौन जवाबदेह ठहराएगा?

08 मई 2024, लोकसभा चुनावों के प्रचार चल रहे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रचार करने तेलंगाना के करीमनगर पहुंचे. वहां उन्होंने अपने भाषण में कांग्रेस पर, खासकर राहुल गांधी पर, बिना उनका नाम लिए कुछ आरोप लगाए. आरोपों में टेम्पो भर पैसों की भी बात की गई. उसी दिन शाम होते-होते इस पर लोकसभा के वर्तमान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का भी जवाब आ गया. दावे हुए, आरोप लगे, राजनीति हुई, और मुद्दे भुनाए भी गए. लेकिन इसके अगले ही दिन एक शिकायतकर्ता लोकपाल के पास पहुंचा. उसने प्रधानमंत्री मोदी के उस भाषण को कोट किया और इसके आधार पर कंप्लेन लिखवाई. देखें वीडियो.