The Lallantop

PM मोदी ने पेंशन का जिक्र कर अग्निपथ योजना को सही बताया, विपक्ष ने उसी पर घेर लिया

Kargil Vijay Diwas के मौके पर PM Modi ने कहा है कि Agniveer Scheme सेना के लिए एक जरूरी बदलाव है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग आरोप लगाते हैं कि पेंशन का पैसा बचाने के लिए इस योजना को लाया गया है. प्रधानमंत्री ने इस आरोप पर भी जवाब दिया है.

post-main-image
नरेंद्र मोदी ने अग्निवीर योजना पर सफाई दी है. (तस्वीर साभार: ANI)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कारगिल विजय दिवस (Kargil War) की 25वीं सालगिरह के मौके पर लद्दाख पहुंचे थे. उन्होंने यहां अपने संबोधन में अग्निवीर योजना पर सफाई दी. उन्होंने इस योजना को सेना के लिए एक जरूरी बदलाव बताया. हालांकि, उनके इस बयान पर विपक्षी पार्टियों ने नाराजगी जाहिर की है. कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम (Karti Chidambaram) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi on Agniveer) के अग्निवीर पर दिए गए बयान की आलोचना की है. वहीं समजावादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा है कि INDIA गठबंधन की सरकार आते ही इस योजना को खत्म कर दिया जाएगा.

अग्निपथ योजना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्या कहा?

इस योजना पर सवाल उठाने के लिए PM मोदी ने विपक्षी दलों को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा,

"सेना के लिए किए गए जरूरी रिफॉर्म का एक उदाहरण अग्निवीर योजना है. दशकों तक संसद से लेकर अनेक कमेटी तक में, सेनाओं को युवा बनाने पर चर्चाएं होती रही हैं. भारत के सैनिकों की औसत आयु, ग्लोबल औसत आयु से ज्यादा होना, हम सब की चिंता बढ़ाता रहा है. इसलिए ये विषय वर्षों तक अनेक कमेटियों में भी उठा. लेकिन देश की सुरक्षा से जुड़ी इस चुनौती के समाधान के लिए, पहले इच्छा शक्ति नहीं दिखाई गई. शायद कुछ लोगों की मानसिकता ही ऐसी थी कि सेना मतलब नेताओं को सलाम करना, परेड करना. हमारे लिए सेना मतलब 140 करोड़ देशवासियों की आस्था. हमारे लिए सेना मतलब 140 करोड़ देशवासियों की शांति की गारंटी. हमारे लिए सेना मतलब देश की सीमाओं को सुरक्षा की गांरटी."

ये भी पढ़ें: छुट्टी पर आया 'अग्निवीर' लूट के आरोप में गिरफ्तार, 'कम वेतन' के चलते सेना में वापस नहीं लौटा था

‘Agnipath का लक्ष्य सेनाओं को युवा बनाना’

उन्होंने आगे कहा,

“अग्निपथ योजना के जरिए देश ने इस महत्वपूर्ण सपने को एड्रेस किया है. अग्निपथ का लक्ष्य सेनाओं को युवा बनाना है. अग्निपथ का लक्ष्य सेनाओं को युद्ध के लिए निरंतर योग्य बनाए रखना है. दुर्भाग्य से राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े इतने संवेदनशील विषय को कुछ लोगों ने राजनीति का विषय बना दिया है. कुछ लोग सेना के इस रिफॉर्म में भी अपनी झूठ की राजनीति कर रहे हैं. ये वही लोग हैं जिन्होंने सेनाओं में हजारों करोड़ के घोटाले करके हमारी सेनाओं को कमजोर किया. ये वही लोग हैं जो चाहते हैं कि एयर फोर्स को कभी आधुनिक फाइटर जेट न मिल पाए. ये वही लोग हैं जिन्होंने तेजस फाइटर प्लेन को भी डिब्बे में बंद करने की प्लानिंग कर ली थी.”

'पेंशन के पैसे बचाने के लिए अग्निपथ?'

PM मोदी ने कहा कि अग्निपथ योजना से देश की ताकत बढ़ेगी और देश के युवा भी मातृभूमि की सेवा के लिए आगे आएंगे. उन्होंने आगे कहा,

“प्राइवेट सेक्टर और पैरा मिलट्री फोर्सेज में भी अग्निवीरों को प्राथमिकता देने की घोषणा की गई है. मैं तो हैरान हूं कि कुछ लोगों की समझ को क्या हुआ है. उनकी सोच को क्या हो चुका है. ऐसा भ्रम फैला रहे हैं कि सरकार पेंशन के पैसे बचाने के लिए ये योजना लेकर आई है. ऐसे लोगों की सोच से शर्म आती है. ऐसे लोगों से पूछना चाहता हूं, आज मोदी के शासन काल जो भर्ती होगी, क्या आज ही उनको पेंशन देना होगा? उनको पेंशन देने की नौबत 30 साल के बाद आएगी. और तब तो मोदी 105 साल का हुआ होगा. 30 साल बाद जो पेंशन बैठेगा, उसके लिए क्या मोदी ऐसा राजनीतिज्ञ है जो आज गाली खाएगा? क्या तर्क दे रहे हैं? लेकिन मेरे लिए दल नहीं, देश सर्वोपरि है . मैं आज गर्व से कहना चाहता हूं, सेनाओं द्वारा लिए इस फैसले का हमने सम्मान किया है. हम राजनीति के लिए नहीं बल्कि राष्ट्रनीति के लिए काम करते हैं.”

PM मोदी ने विपक्षी दलों पर युवाओं को गुमराह करने का आरोप लगाया. 

सेना का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए- कांग्रेस

कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने इस पर कहा है कि सेना का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए और अग्निवीर योजना को खत्म कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि आधुनिक युद्ध के लिए पूरी तरह से प्रशिक्षित सैनिकों की जरूरत है. और ये योजना पूरी तरह से प्रशिक्षित सैनिक नहीं देती. चिदंबरम ने कहा कि अग्निवीर योजना सेना की जरूरतों को पूरा नहीं करती.

NDTV की एक रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस के एक अन्य नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि चार साल की नौकरी के बाद रिटायर होने पर अग्निवीरों का क्या होगा? 

रंधावा ने कहा, 

“प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि हम भ्रम फैला रहे हैं. वो इस बारे में बात कर रहे हैं कि 30 साल बाद क्या होगा. उन्हें ये बताना चाहिए कि अग्नीवीर रिटायर होने के बाद क्या करेंगे?”

अग्निवीर योजना खत्म कर देंगे- Awdhesh Prasad

सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा है कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा सरकार ने अग्निवीर योजना की व्यवस्था की है. सेना का इससे बड़ा अपमान नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि जब INDIA गठबंधन की सरकार आएगी तो 24 घंटे में इस योजना को खत्म कर दिया जाएगा और सामान्य भर्ती होगी.

वीडियो: 'मोदी आज गाली खाएगा...’ अग्निवीर का ज़िक्र कर ऐसा क्यों बोले PM मोदी?