The Lallantop

कुवैत पहुंचे PM मोदी ने की रामायण-महाभारत के अनुवादकों से मुलाकात, बोले- यहां तो मिनी हिंदुस्तान है

PM Modi meets Kuwait Emir: कुवैत के अमीर और पीएम मोदी ने साथ मिलकर फ़ुटबॉल कार्यक्रम देखा. मोदी इस टूर्नामेंट के उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे. प्रवासी भारतीयों से बातचीत में क्या बोले पीएम?

post-main-image
पीएम मोदी 2 दिन की कुवैत यात्रा पर पहुंचे हुए हैं. (फ़ोटो - X/@narendramodi)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन (21 और 22 दिसंबर) के कुवैत दौरे पर हैं (PM Modi Kuwait visit). दौरे के पहले दिन उन्होंने अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह से मुलाक़ात की. साथ ही, उन्होंने ‘26वें अरेबियन गल्फ कप’ (Arabian Gulf Cup) के उद्घाटन समारोह में भाग लिया. पीएम मोदी इस उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि थे. दोनों नेताओं ने साथ मिल फ़ुटबॉल कार्यक्रम देखा भी.

पीएम मोदी की रामायण और महाभारत महाकाव्यों का अरबी में अनुवाद और प्रकाशन करने वाले दो कुवैती नागरिकों से मुलाक़ात भी चर्चा में रही. कुवैत के अमीर से मुलाक़ात के बारे ज़िक्र करते हुए पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर लिखा,

कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल सबा से मिलकर खुशी हुई. उनसे अरेबियन गल्फ कप के उद्घाटन समारोह के दौरान मुलाक़ात हुई.

भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी एक प्रेस रिलीज़ जारी कर पीएम मोदी और कुवैत के अमीर की मुलाक़ात को लेकर जानकारी दी. इसमें कहा गया कि पीएम मोदी ने कुवैत के अमीर के 'गेस्ट ऑफ़ ऑनर' के रूप में कार्यक्रम में भाग लिया. पीएम मोदी ने फ़ुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेने वाले सभी देशों को शुभकामनाएं भी दीं.

बताते चलें, ‘अरेबियन गल्फ कप’ खाड़ी देशों के बीच खेले जाने वाले सबसे बड़े टूर्नामेंट्स में से एक है. कुवैत, इराक़ और यमन समेत 8 देश इसमें भाग लेते हैं. हर दूसरे साल ये कुवैत में खेला जाता है. इस टूर्नामेंट में कुवैत ने ही सबसे ज़्यादा बार जीत दर्ज की है.

ये भी पढ़ें - कुवैत से कतर तक भारतीय सामानों का बहिष्कार क्यों?

प्रवासी भारतीयों से क्या बोले?

फ़ुटबॉल टूर्नामेंट में शामिल होने के बाद पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीयों को भी संबोधित किया. कुवैत की राजधानी ‘कुवैत सिटी’ के शेख साद अल-अब्दुल्ला इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में उनका कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम का नाम, 'हला मोदी'. अरबी शब्द ‘हला’ का हिंदी अर्थ- स्वागत. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी बोले,

भारत कुशल प्रतिभाओं की विश्व की मांग को पूरा करने के लिए पूरी तरह से सक्षम है.भारत में ‘विश्व की कौशल राजधानी’ बनने की क्षमता भी है. भारतीय समुदाय ने कुवैत में भारत की प्रतिभा, प्रौद्योगिकी और परंपरा का सार मिलाया है. आप सबको देखकर ऐसा लग रहा है, मानो मेरे सामने मिनी हिंदुस्तान है. यहां हर क्षेत्र के लोग नज़र आ रहे हैं. लेकिन सबके दिल में एक ही गूंज है- भारत माता की जय.

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भारतीय प्रवासी पहुंचे थे. बाद में उन्होंने 101 साल के पूर्व भारतीय विदेश सेवा अधिकारी और दो कुवैती नागरिकों से भी मुलाक़ात की. वही नागरिक, जिन्होंने रामायण और महाभारत महाकाव्यों का अरबी में अनुवाद और प्रकाशन किया है. प्रधानमंत्री ने लगभग 1,500 भारतीय नागरिकों के वर्कफ़ोर्स वाले एक लेबर कैंप का भी दौरा किया.

22 दिसंबर को पीएम मोदी कुवैत के अमीर, क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री से मुलाक़ात करेंगे. बता दें, 21 दिसंबर की सुबह पीएम मोदी कुवैत पहुंचे थे. बीते 43 सालों में ये किसी भारतीय प्रधानमंभी की पहली कुवैत यात्रा है.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: पीएम मोदी ने फोन मिलाया, राहुल और प्रियंका ने संसद में क्या कर दिया?