प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 20 फरवरी को जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे. इस दौरान वो दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल (world highest railway bridge) का उद्धाटन करेंगे. लोकसभा चुनाव के पहले प्रधानमंत्री यहां एक रैली को भी संबोधित करेंगे. PM 'विकसित भारत विकसित जम्मू' प्रोग्राम के तहत सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से भी बात करेंगे.
जम्मू-कश्मीर में दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल का उद्धाघटन करेंगे PM मोदी, खासियत जान लीजिए
PM Narendra Modi सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से भी बात करेंगे. Jammu-Kashmir दौरे के दौरान वो एक सार्वजनिक रैली को भी संबोधित करेंगे.

PM चिनाब नदी पर बने रेलवे पुल का उद्घाटन करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने ये जानकारी दी है. ये पुल पेरिस के एफिल टावर से 35 मीटर ऊंचा है. चिनाब नदी तल से इसकी ऊंचाई 359 मीटर है. इसकी लंबाई 1.315 किलोमीटर है. उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लिंक (USBRL) परियोजना के तहत इसका निर्माण किया गया है.
ये भी पढ़ें: ये GBC 4.0 है क्या, जिसमें PM मोदी ने 10 लाख करोड़ की परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाई?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, चिनाब रेल पुल 120 सालों तक यातायात को आसान बनाएगा. इसके जरिए रेलवे मार्ग से पहली बार कश्मीर और कन्याकुमारी को जोड़ा जाएगा. पुल को बनाते समय भूकंप से बचने के तरीकों को ध्यान में रखा गया है. साथ ही ब्लास्ट से सुरक्षा के लिए रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) से मदद ली गई है. PM मोदी घाटी में पहली बार इलेक्ट्रिक ट्रेन का उद्घाटन करेंगे.
इस पुल में कुल 18 खंभे हैं. चिनाब पुल को बनाने में 27,000 टन से भी ज्यादा स्टील का इस्तेमाल किया गया है. इस पुल का सबसे ऊंचा स्टील पिलर 130 मीटर का है. इसपर 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन चल सकती है.
हिंदूस्तान टाइम्स ने BJP के जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रमुख रविंदर रैना के हवाले से लिखा कि PM मौलाना आजाद स्टेडियम में कई और विकास परियोजनाओं का उद्घाटन कर सकते हैं. रैना ने कहा कि प्रधानमंत्री चिनाब पुल के अलावा जम्मू AIIMS का भी उद्घाटन करेंगे.
वीडियो: पीएम मोदी ने सुदामा-कृष्ण की कहानी सुना, सुप्रिम कोर्ट पर क्या कह दिया?