The Lallantop

केरल: वंदे भारत के उद्घाटन से पहले पटरी पर पूजा हुई, तो लोगों ने स्टालिन के बेटे को क्यों याद किया?

पीएम मोदी ने 24 सितंबर को 9 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. इसी बीच पटरी पर पूजा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

post-main-image
वीडियो केरल का है. (फ़ोटो - वायरल वीडियो से स्क्रीनशॉट)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज - 24 सितंबर को - 9 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई है. ये नौ ट्रेनें ग्यारह राज्यों में आवाजाही बेहतर करेंगी. कौन-कौन से राज्य? राजस्थान, तेलंगाना, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, बिहार, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, केरल, झारखंड और गुजरात. ये तो हुई ख़बर. लेकिन इस ख़बर के बीच एक और ख़बर है. एक और वीडियो है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

वीडियो केरल का है. वीडियो में ट्रेन के शुरू होने से पूजा की जा रही है, वो भी रेलवे पटरी पर बैठ कर. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पंडित रेलवे ट्रेक पर बैठे हैं. मंत्र पढ़ रहे हैं. ओम स्वाहा कह रहे हैं. फिर उठते हैं और ट्रेन पर फूल चढ़ाते हैं, तिलक करते हैं. इस वीडियो को X पर न्यूज़ एजेंसी ANI ने शेयर किया और लिखा, 

"केरल: कासरगोड रेलवे स्टेशन पर पूजा की जा रही है. पीएम नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 9 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई."

लोग क्या कह रहे हैं?

इस वीडियो पर लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है. जैसे शुभम द्विवेदी नाम के यूज़र ने लिखा, 

"जय हो. केरल में शुरुआत अच्छी है."

यहां उनका मतलब ट्रेन के उद्घाटन से ज़्यादा था.

ये भी पढ़ें: अब केरल में चले वंदे भारत पर पत्थर, तीन दिन पहले दो और ट्रेनों के शीशे तोड़े थे

सिंह नाम के एक यूज़र ने व्यंग में लिखा, 

“आशा है कि उन्होंने रेलवे ट्रैक साफ़ कर दिया होगा.”

अमित झा नाम के यूज़र ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के विवादित बयान की ओर इशारा किया. लिखा, 

“मुझे उम्मीद है कि उदयनिधि ने ये वीडियो या फ़ोटो देखा होगा.”

सुनिल नाम के यूज़र ने लिखा, 

“अब इस ट्रेन को किसी भी दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना से मुक्ति मिल गई.”

ये भी पढ़ें: वंदे भारत: खाने में पराठा दिया, उसमें कॉकरोच निकला 

वीडियो: आगरा में वंदे भारत पर फिर चले पत्थर, खिड़की के शीशे टूट गए