प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) के बारे में बोलते हुए PM नरेंद्र मोदी (Narendra Modi gets emotional) भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि ये सब देखकर मन को कितना संतोष होता है. जब हजारों परिवारों के सपने साकार होते हैं. उनका आशीर्वाद ही मेरी सबसे बड़ी पूंजी है. उन्होंने कहा,
PM मोदी ने रोते हुए क्यों कहा, "काश! मुझे भी रहने को ऐसा घर मिलता..."
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले महाराष्ट्र में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए PM Modi भावुक हो गए. वो PM Awas Yojana पर बात कर रहे थे.
"काश! मुझे भी बचपन में ऐसे घर में रहने का मौका मिलता."
इतना कहने के बाद बाद प्रधानमंत्री थोड़ी देर चुप रहे. फिर जब उन्होंने बोलना शुरू किया तो उनकी आवाज रूआंसी थी. पीएम मोदी ने आगे कहा,
"ये चीजें जब देखता हूं तो संतोष मिलता है."
जब मैं इस प्रोजक्ट का शिलान्यास करने आया था तब मैंने कुछ गारंटियां दी थीं. आज मोदी ने वो गारंटी पूरी की है. उन्होंने कहा,
“मोदी की गारंटी माने गारंटी के पूरी होने की गारंटी.”
प्रधानमंत्री ने इस योजना के लाभार्थियों के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा,
Ram Mandir पर क्या बोले PM?“पीएम आवास योजना के तहत देश की सबसे बड़ी सोसायटी का लोकार्पण हुआ है. जिन-जिन परिवारों को ये घर मिले हैं उन्होंने बहुत कष्ट झेले हैं. अब उनके कष्टों का कुछ हिस्सा टूटेगा. आपके बच्चों को वो सब नहीं देखना पड़ेगा जो आपको देखना पड़ा.”
प्रधानमंत्री, महाराष्ट्र में एक समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने राम मंदिर पर भी बात की. उन्होंने कहा,
“हमारे आराध्य के दर्शन टेंट में करने की दशकों पुरानी पीड़ा अब दूर होने जा रही है.”
उन्होंने लोगों से पूरे देश में 22 जनवरी की शाम को राम ज्योति जलाने का संकल्प लेने को भी कहा. उन्होंने राम मंदिर पर बोलते हुए ही भीड़ से राम के नाम पर मोबाइल का फ्लैश जलवाया.
ये भी पढ़ें: राम मंदिर पहुंची रामलला की मूर्ति, गर्भगृह में स्थापना के वक्त की फोटो आई सामने
वीडियो: राम मंदिर और राम की मूर्ति पर कुमार विश्वास क्या बोले?