कांग्रेस की राज्यसभा सांसद फूलो देवी नेताम आज सदन के भीतर कार्यवाही के दौरान बेहोश हो गईं. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बताया कि वे डेंगू से रिकवर हो रही हैं. एक वीडियो में दिख रहा है कि उन्हें स्ट्रेचर पर सदन के भीतर से एंबुलेंस तक लाया जा रहा है. उनके साथ संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू भी हैं. नेताम छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद हैं. जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पर बताया,
"NEET, NET और अन्य पेपर लीक घोटालों पर तत्काल चर्चा से सरकार के इंकार के कारण आज राज्यसभा में शोर शराबे के बीच, कांग्रेस सांसद फूलो देवी नेताम, जो डेंगू से रिकवर कर रही हैं, अचानक गिर गईं और बेहोश हो गईं. उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाना पड़ा. हमें उम्मीद है कि वह जल्द ठीक हो जाएंगी. INDIA के सभी सांसद उनसे मिलने गए हैं."