Pakistani Youtuber Hasan Iqbal Chishti का एक गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस गाने में हाफ़िज़ हसन लड़कियों की शिक्षा पर सवाल उठा रहे हैं. इसकी निंदा कर रहे हैं. इस गाने में उनका कहना है कि लड़कियां स्कूल में ‘डांस’ करने जाती हैं. ‘इज्जत गंवाने’ जाती हैं. इसलिए लोगों को अपनी बेटियों को नहीं पढ़ाना चाहिए. इस गाने ने सोशल मीडिया पर लोगों के बीच गुस्सा पैदा कर दिया है.
"स्कूल से निकालो, वो नाचती है", बेटियों की शिक्षा के खिलाफ यूट्यूबर ने गाने के नाम पर गंदगी फैला दी
Pakistani Youtuber Hasan Iqbal Chishti के एक गाने पर बवाल हो गया है. इसके वीडियो की शुरुआत में बताया गया है कि ये गाना क्यों बनाया गया है. इसमें एक डांस कॉम्पिटिशन का फुटेज दिखाया गया है, जो UNESCO के अनुरोध पर पाकिस्तान के एक स्कूल में आयोजित किया गया था.
इस गाने का टाइटल है-
"अपनी बेटी को स्कूल से निकाल लो, वो वहां नाच रही है.
बेटी को घर में, पर्दे में रखो.
अगर आप अपनी इज्जत गंवाना चाहते हो, अपनी बेटी को प्रॉस्टिट्यूट बनाना चाहते हो तो उसे स्कूल भेजो.
अगर ये सब नहीं चाहते हो तो अपनी बेटी को स्कूल से निकाल लो.
तुम्हारी बेटी स्कूल में ठुमके लगा रही है, शर्म नहीं आ रही है?
जो लड़की स्कूल में डांस कर रही है, उसकी इज्जत लूट ली गई है.
बता तूने कितने पैसे कमाए हैं, अपनी बेटी को नचवा कर."
वीडियो में गायक ने अपनी मानसिकता खुल कर रखी है. वो कहता है कि स्कूल जाने वाली बेटियां अपनी ‘पवित्रता और सम्मान खो देती हैं’.
शेयर किए जाने के बाद से इस वीडियो को करीब 300,000 बार देखा जा चुका है और 3,000 से ज़्यादा लाइक मिल चुके हैं. कमेंट सेक्शन में यूज़र्स ने इस वीडियो के लिरिक्स की निंदा की है और पूछा है कि पाकिस्तान किस दिशा में जा रहा है. एक यूजर ने लिखा,
"स्कूल में लड़कियों से ज्यादा डांस तो हाफिज साहब ने इस गाने में कर दिया."
दूसरे यूजर ने लिखा,
"मैं डांस कल्चर के खिलाफ हूं लेकिन इस आदमी ने सारी हदें पार कर दी हैं. इसे बैन करना चाहिए."
तीसरे यूजर ने लिखा,
"लगता है ये लड़कियों के स्कूल जाने से जलता है. क्योंकि इसे जाने का चांस नहीं मिला."
एक अन्य यूजर ने तंज किया,
"शिक्षा इसलिए जरूरी है."
वीडियो की शुरुआत में बताया गया है कि ये वीडियो क्यों बनाया गया है. इसमें एक डांस कॉम्पिटिशन का फुटेज दिखाया गया है, जो UNESCO के अनुरोध पर पाकिस्तान के एक स्कूल में आयोजित किया गया था. इसके जवाब में यूट्यूबर ने जून में ये गाना रिलीज किया जो कुतर्कों, पूर्वग्रहों और पिछड़ी मानसिकता से बनाया गया है.
वीडियो: पाकिस्तानी एक्टर तौकीर नासिर ने शाहरुख खान, करण जौहर पर फिल्म में क्रेडिट ना देने का आरोप लगाया