The Lallantop

पाकिस्तानी वायरल लड़की को हिंदुस्तानी लड़के ने दी कड़ी टक्कर, लोग बोले- 'जे बात'

कट टु कट कॉपी की है

post-main-image
फोटो- वायरल वीडियो के स्क्रीन शॉट

इंस्टाग्राम समेत पूरे सोशल मीडिया पर (Instagram Viral Videos) इन दिनों एक लड़की के वीडियो ने तहलका मचाया हुआ है. उसके एक डांस वीडियो ने इंस्टाग्राम की दुनिया में ट्रेंड शुरू कर दिया है. इस वायरल वीडियो में ये पाकिस्तानी लड़की 'मेरा दिल ये पुकारे' (Mera Dil Yeh Pukare Aaja Song) गाने पर डांस करती नजर आ रही है. इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं. साथ ही हजारों लोगों ने इसे कॉपी भी किया है. इन्हीं में कई नामी लोग भी शामिल हैं. 

वीडियो में दिख रही लड़की का नाम आयशा (Who is Ayesha, the girl in 'Mera Dil Ye Pukare Aaja') है और ये पाकिस्तान की रहने वाली है. आयशा ने इस गाने पर डांस क्या किया, लोग तो उनके डांस स्टेप्स के कायल हो गए. वीडियो शेयर करते हुए आयशा ने लिखा, 'मैं खुद से प्यार करती हूं और क्या आपको पता है कि मैं दूसरों की राय के बारे में बिल्कुल परवाह नहीं करती. इसलिए गलत कॉमेंट ना करें.' देखिए आयशा का ये वीडियो...

वीडियो एक शादी के इवेंट का है. इस शादी में आयशा ने अपने डांस से स्टेज पर समा बांध दिया था. आयशा इंस्टाग्राम पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहती हैं. वे टिकटॉक ज्यादा यूज करती हैं. इंस्टा पर आयशा के 2 लाख से अधिक फॉलोवर्स हैं. इस एक वीडियो से आयशा पाकिस्तान से ज्यादा भारत में मशहूर हो गई हैं. देखिए उनकी कुछ फोटोज…

इतना ही नहीं, कई नामी लोगों ने आयशा की तर्ज पर वीडियो बनाए हैं. एक लड़के ने भी इसी गाने पर वीडियो बनाया है. मुंबई के रहने वाले लड़के अर्सलन खान ने इसका रीमेक निकाला तो ये भी बंपर वायरल हो गया. लोगों ने अर्सलन के वर्जन की काफी तारीफ की है. आप भी देख लीजिए…

वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.

देखें वीडियो- सड़क पर फूल बेचने वाली लड़की असल में एक मॉडल निकली!