The Lallantop

पाकिस्तानी ट्रेन में घूम रही ब्रिटिश महिला को कहा 'मोटी', पति ने वहीं तमीज की क्लास लगा दी

पाकिस्तानी आदमी ब्रिटेन के आदमी से कहता है कि उसकी पत्नी उससे ज़्यादा ‘हेल्दी’ है. फिर ख़ुद ही बताता है कि उनके यहां हेल्दी का असल मतलब मोटा होता है. फ़ैट-शेमिंग को लीपने का ये नुस्खा सरहद के इस पार भी प्रचलित है. मोटे की जगह हेल्दी.

post-main-image
वायरल वीडियो से लिया गया स्क्रीनशॉट. (फ़ोटो - X)

पाकिस्तान से एक वीडियो वायरल हो रहा है. ट्रेन की एक बोगी का वीडियो है, जिसमें पांच-छह पाकिस्तानी आदमी हैं और एक फ़िरंगी जोड़ा. उनमें से एक महिला पर आपत्तिजनक टिप्पणी करता है और महिला का पति उसके बचाव में उतरता है. आदमी की बदतमीज़ी के लिए उसे प्यार से फटकारता है.

ऐसा क्या कहा था आदमी ने?

X पर जिस यूज़र ने ये वीडियो शेयर किया, उसने साथ में लिखा, 

“पाकिस्तान में ट्रेन कंडक्टर ने एक ब्रिटिश यात्री की पत्नी को मोटी और अस्वस्थ कहा.”

वीडियो में दिख रहा व्यक्ति कंडक्टर है या टिकट कलेक्टर, इसकी कोई पुष्ट जानकारी नहीं है. मगर जो लिखा है, वैसा हुआ. 

ये भी पढ़ें - पत्नी ने पति को 'मोटा हाथी' कहा, हुआ तलाक

क्लिप की शुरुआत में पाकिस्तानी व्यक्ति ब्रिटिश व्यक्ति की फ़िटनेस की तारीफ़ करता दिखता है. फिर उसकी पत्नी की ओर मुड़ता है और टूटी-फूटी अंग्रेज़ी में कहता है कि वो उसके लिए ‘ठीक नहीं है’. आदमी सुन तो लेता है, मगर समझने के लिए दोहराने को कहता है. तब पाकिस्तानी कहता है कि उसकी पत्नी, आदमी से ज़्यादा ‘हेल्दी’ है. फिर ख़ुद ही बताया कि उनके यहां हेल्दी का असल मतलब मोटा होता है.

फ़ैट-शेमिंग को लीपने का ये नुस्खा सरहद के इस पार भी प्रचलित है. मोटे की जगह हेल्दी.

ब्रितानी आदमी फ़ौरन पलट कर कहता है कि पशतूनों की ख़ातिरदारी तो बड़ी ख़राब है. पाकिस्तानी कहता है, पशतून अपनी ख़ातिरदारी और तमीज़ के लिए जाने जाते हैं. ब्रितानी आदमी हंसता है. उसकी पत्नी चुप है, चेहरे से निराश मालूम पड़ती है. फिर वो कहता है.

"मुझे तो ऐसा नहीं लगता. आप ऐसी बातें नहीं कर सकते… आप उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे हैं. आपने जो कहा, वो नहीं कहना चाहिए था. आप क्या सोचते हैं, इससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता. वो क्या सोचती है, फ़र्क़ इससे पड़ता है. आपको ये समझ-सीख लेना चाहिए."

शेयर किए जाने के बाद से इस वीडियो को साढ़े सात लाख बार देखा गया है, और ये संख्या बढ़ती ही जा रही है. लोगों ने अलग-अलग तरह की राय रखीं. किसी ने साफ़ कहा कि बॉडी-शेमिंग अस्वीकार्य है. किसी को भी उसके वज़न या आकार के लिए चिढ़ाना या ज़लील करना ग़लत है. वहीं, फ़ैट-शेमिंग पर हो रही बहस के जवाब में जो तर्क दिया जाता है, वही चिरकालिक तर्क दिया गया, कि मोटापा अस्वस्थ्य होने का लक्षण है. इसीलिए भले ही फ़ैट शेमिंग न की जाए, मगर मोटे व्यक्ति को मोटा रहने के लिए प्रोत्साहित भी नहीं करना चाहिए. तब तो वो अस्वस्थ्य ही रहेगा.

दो लोगों की बहस के बीच दो और नए ‘विमर्श’ पनपे. अपनी पत्नी के लिए बढ़-चढ़कर बात रखने के लिए ब्रिटेन के आदमी की भी ख़ूब तारीफ़ की गई. कहा गया कि उन्होंने लोगों को अपनी पत्नी का सम्मान करना सिखाया है. इसके बरक्स चौथे आदमी ने कहा कि पहले जिस आदमी ने बदतमीज़ी की, उसे ट्रेन यात्राओं से बैन कर देना चाहिए.

वीडियो: सेहत: पेट की चर्बी बढ़ने से कपड़े फ़िट नहीं आ रहे? ये वीडियो देखें बहुत काम आएगी