The Lallantop

मूंगफली बेचने वाली शुमैला की धाकड़ अंग्रेजी सुन हिला इंटरनेट, वीडियो वायरल

पाकिस्तान की एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह इंग्लिश में बात करते हुए दिख रही है. वीडियो में लड़की दावा करती है कि वह स्कूल नहीं जाती है, उसके पिता उसे घर पर पढ़ाते हैं और उसे 6 भाषाएं आती हैं.

post-main-image
पाकिस्तानी लड़की का इंग्लिश में बात करते हुए वीडियो वायरल (फोटो-इंस्टाग्राम)

अंग्रेजी बोलना, लिखना और पढ़ना कई लोगों के लिए मुश्किल होता है. इसके अनेक कारण हैं. मसलन, कई लोग स्कूल न जाने की वजह से इंग्लिश नहीं सीख पाते, तो कुछ के घर में या आसपास का माहौल इंग्लिश भाषी नहीं होता. ऐसे लोगों के लिए यह लैंग्वेज बोलना मुश्किल हो जाता है. लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक पाकिस्तानी लड़की फर्राटेदार इंग्लिश (Pakistani Girl Fluent English) में बात कर रही है. दिलचस्प बात ये कि यह लड़की कभी स्कूल नहीं गई. उसका ये भी दावा है कि वो 6 भाषाएं बोल सकती है.

पाकिस्तानी लड़की की फर्राटेदार इंग्लिश

इंस्टाग्राम पर यह वीडियो doctor_zeeshan नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो में पाकिस्तानी यूट्यूबर जीशान शब्बीर (Zeeshan Shabbir) शुमैला (Shumaila) नाम की एक लड़की से बात करते है. शुमैला पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के लोअर दीर में मूंगफली के दाने बेचती है. वीडियो में जब जीशान लड़की को उसके बारे में बताने के लिए कहते हैं तो वह कॉन्फिडेंस के साथ अपना परिचय देती है. वीडियो में शुमैला इंग्लिश में बताती है,

"मेरे पिता 14 भाषाएं जानते हैं और मुझे 6 लैंग्वेज आती हैं. मैं स्कूल नहीं जाती हूं. मेरे पिता मुझे घर पर ही पढ़ाते हैं. मुझे उर्दू, इंग्लिश, चित्राली, सिराकी, पंजाबी और पश्तो भाषा आती है."

वीडियो में डॉक्टर जीशान, शुमैला से उसके काम के बारे में पूछते हैं. वह बताती है कि वो मूंगफली और सूरजमुखी के दाने बेचती है. आगे शुमैला इंग्लिश में ही कहती है, “अगर आप कुछ खरीदना चाहते हैं तो मुझे बताइए.”

जीशान शब्बीर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शुमैला के साथ हुई बातचीत का दूसरा क्लिप भी पोस्ट किया. इस वीडियो में शुमैला अपनी फैमिली के बारे में बताती है. वह कहती है कि उसकी पांच मांएं और 30 भाई-बहन हैं. शुमैला का दावा है कि उसके घर में सभी अच्छी इंग्लिश बोलते हैं और उसका एक भाई इंग्लैंड के बर्मिंघम में रहता है. वीडियो में शुमैला, जीशान को एक कार्ड भी देती है. जो शायद उसके पिता का है.

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को अभी तक लाखों लोग देख चुके हैं और सभी शुमैला की इंग्लिश की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 

“मैं इस मासूम और क्यूट लड़की से पेशावर में मिला था. इसकी सेल्स स्किल्स के कारण मैं खुद को अंडे खरीदने से नहीं रोक पाया.”

Pakistan  girl english
पाकिस्तानी लड़की की इंग्लिश की तारीफ

एक अन्य यूजर ने लिखा, 

“पढ़ाई बहुत जरूरी है और इसके लिए सिर्फ स्कूल ही एक सोर्स नहीं है. लड़की के माता-पिता को सलाम है”

paksitani girl
शुमैला की इंग्लिश की तारीफ

आपका शुमैला की इंग्लिश पर क्या कहना है, हमें कॉमेंट करके जरूर बताएं. 

वीडियो: सोशल लिस्ट : पाकिस्तानी व्लॉगर की हुई भारत में तारीफ, वायरल वीडियो ने क्या कमाल किया?