पाकिस्तानियों का बॉलीवुड गानों से प्रेम कोई छिपा नहीं है. समय-समय पर पड़ोसी देश से कई ऐसे वीडियोज सामने आते हैं जिनमें वहां का कोई शख्स हिंदी गानों पर ऐसा डांस करता है कि वीडियो वायरल (Pakistani Dance Video Viral) हो जाता है. हाल ही में पाकिस्तानी लड़की आयशा (Who is Ayesha, the girl in 'Mera Dil Ye Pukare Aaja') का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था. इसमें आयशा एक शादी में 'मेरा दिल ये पुकारे आजा' गाने पर डांस कर रही थीं. ये वीडियो करोड़ों बार देखा गया था.
'बीड़ी जलाई ले' पर ऐसे नाचा पाकिस्तानी कपल, डांस देख पूरी दुनिया झूमने लगी!
एकदम गर्दा उड़ा दिया
आलम ऐसा था कि रातों रात आयशा एक इंटरनेट सेंसेशन बन गई थीं. अगर आपने वो खबर मिस कर दी है तो यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं. अब ऐसा ही एक और वीडियो काफी देखा जा रहा है. वीडियो पाकिस्तान का है और इसमें एक शख्स एक महिला के साथ फिल्म ओमकारा के गाने 'बीड़ी जलाई ले' गाने पर डांस कर रहा है. दोनों के डांस मूव्ज लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं. वीडियो दिसंबर 2022 का है. दोनों का डांस देख हर कोई हैरान है. वीडियो बिलाल इजाज नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया था. यहां से ये काफी वायरल हो रहा है. पहले आप भी ये वायरल वीडियो देखिए...
ये इवेंट लाहौर में हुआ था. लोग दोनों को कपल बता रहे हैं. बाकी दोनों ने शानदार डांस किया है. लोगों को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है. लोगों का कहना है कि दोनों देश आज भी एक जैसा सोचते हैं. केवल सीमा बंटने से ही सब कुछ नहीं होता.' कुछ ने महिला के डांसिंग मूव्ज की जमकर तारीफ की है. लोग तो इस वीडियो पर अलग-अलग कॉमेंट्स कर रहे हैं. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.
सोशल लिस्ट: दुकान के बाहर बैठे बच्चों को दिखाया कार्टून, वायरल वीडियो देख लोगों का मन भर आया