The Lallantop

इंस्टाग्राम पर एंट्री मारते ही टकले हो जाएंगे फवाद खान?

इंस्टाग्राम पर फवाद खान की पहली और दूसरी तस्वीर देख को बम-बम हो जाएंगे आप.

post-main-image
बधाई हो. अपना क्यूट हीरो फवाद खान इंस्टाग्राम पर आ गया है. लेकिन आते ही ऐसी फोटो डाली कि फैन्स क्रॉस फिंगर टाइप हो गए. मतलब इससे जाबड़ एंट्री नहीं हो सकती थी फवाद खान की. फवाद खान ने इंस्टाग्राम पर पहली फोटो ट्रिमर की डाली. फवाद ने कैप्शन में हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए लिखा कि पागलपंथी की शुरुआत. अंदाजा लगाइए कि कौन अपना सर मुंडवाने जा रहा है. फवाद के इंस्टाग्राम पर आने के बाद बॉलीवुडिया लोग भी खुश हो गए. फवाद के इंस्टाग्राम पर आने की खबर सबसे पहले ब्रेक की स्टूडेंट ऑफ द ईयर वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा ने. फैन्स का जलवा यूं समझो गुरु. कि फवाद के 5 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए हैं. फवाद ने कुछ देर बाद ही सिद्धार्थ और आलिया भट्ट के साथ की तस्वीर भी इंस्टाग्राम पर अपलोड की. करण जौहर और आलिया भट्ट ने भी ट्वीट कर बधाइयां दे ही डालीं. https://twitter.com/karanjohar/status/687578273052688384 https://twitter.com/aliaa08/status/687517077351968768