The Lallantop

पाकिस्तान में हिंदू महिला का मर्डर, ब्रेस्ट काटकर छाती से अलग कर दिया

दया भील का शव सरसों के एक खेत से मिला.

post-main-image
घटनस्थल पर जमा लोग | फोटो: ट्विटर

पाकिस्तान (Pakistan) में एक हिंदू महिला की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है. घटना पाकिस्तान के सिंध प्रांत के संगहार जिले की है. इंडिया टुडे के मुताबिक महिला का सिर धड़ से अलग कर दिया गया और उसके ब्रेस्ट काट दिए गए. पाकिस्तान की पहली हिंदू महिला सीनेटर कृष्णा कुमारी ने बताया कि हिंदू महिला की हत्या संगहार के सिंझोरो इलाके में बुधवार, 28 दिसंबर को हुई.

कृष्णा कुमारी ने अपने एक ट्वीट में लिखा,

'दया भील 40 साल की विधवा थीं. उनकी बेरहमी से हत्या कर दी गई और उनका शव बहुत बुरी हालत में मिला. उनका सिर धड़ से अलग कर दिया गया था और हमलावरों ने पूरे सिर का मांस निकाल दिया था. दया भील के गांव का दौरा किया. पुलिस की टीमें सिंझोरो और शाहपुरचाकर से जांच-पड़ताल के लिए मौके पर पहुंचीं.'

दया भील खेत से अचानक गायब हो गईं

कृष्णा कुमारी के मीडिया कोऑर्डिनेटर जियाला अमर लाल भील ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को दया भील अचानक अपने खेत से गायब हो गई थीं. कुछ देर बाद उनका शव सरसों के एक खेत में मिला.

अमर लाल भील ने आगे बताया,

‘सुबह जैसे ही ये दर्दनाक खबर आई, सीनेटर कृष्णा कुमारी सिंझोरो पहुंच गईं. साथ ही पुलिस टीम भी मृतक दया भील के परिजनों से जानकारी लेने पहुंची. तुरंत ही पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के संगहार जिले के अल्पसंख्यक विंग के नेता भी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने हमें पूरे मामले की जानकारी दी.’

अमरलाल भील के मुताबिक स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दया भील की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ चुकी है. मामले की जांच जारी है और जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इंडिया टुडे के मुताबिक मृतक महिला दया भील के चार बच्चे हैं. पति की मौत के बाद वो ही इन बच्चों का एक मात्र सहारा थीं. वो अपने बच्चों का पालन-पोषण खेती से होने वाली आमदनी से किया करती थीं.

वीडियो: कौन है बबलू श्रीवास्तव, जिस पर पाकिस्तान ने हाफिज सईद के घर पर ब्लास्ट का आरोप लगाया है?