The Lallantop

हथियारबंद डाकुओं ने पुलिस काफिले पर किया हमला, 11 अफसरों की मौत, कई घायल

Pakistan News: लाहौर से लगभग 400 किलोमीटर दूर रहीम यार खान जिले में कई पुलिस कर्मियों को बंधक भी बनाया गया. हमला तब हुआ जब दो पुलिस मोबाइल वैन माचा पॉइंट पर कीचड़ भरी सड़क में फंस गईं थीं.

post-main-image
बंदूकों और रॉकेट चालित हथगोले से लैस थे हमलावर (फाइल फोटो- AP)

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पुलिस काफिले पर हुए हमले में 11 अधिकारियों की मौत हो गई (Pakistan Attack on Police). कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं और कुछ को बंधक भी बनाया गया है. खबर है कि 22 अगस्त को हथियारबंद डाकुओं ने घात लगाकर पुलिस के काफिले पर रॉकेट चालित ग्रेनेड से हमला कर दिया. उनके पास बंदूकें भी थीं. 

न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना लाहौर से लगभग 400 किलोमीटर दूर रहीम यार खान जिले की है. पुलिस अधिकारी एक सुनसान इलाके में गश्त कर रहे थे. उनका मकसद क्षेत्र में सक्रिय लुटेरों को निशाना बनाना था. इसी दौरान दो पुलिस मोबाइल वैन माचा पॉइंट पर कीचड़ भरी सड़क में फंस गईं. तभी घात लगाकर बैठे डकैतों ने फंसे हुए वाहनों पर रॉकेट हमला कर दिया.

पंजाब पुलिस के एक प्रवक्ता ने मामले पर जानकारी दी,

डकैत वहां पहुंचे और काफिले पर रॉकेट से हमला कर दिया. हमले में कम से कम 11 पुलिसकर्मी मौके पर ही मारे गए. कुछ को बंधक बना लिया गया और बाकी घायल हो गए.

उन्होंने आगे कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कुछ घायलों की हालत गंभीर है. खबर है कि हमले के बाद अपराधी भागने में सफल रहे. घटना के बाद भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को रहीम यार खान के शेख जायद अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल अधिकारियों का इलाज चल रहा है और अधिकारी हिंसक घटना की जांच कर रहे हैं.

पाकिस्तान के हिस्से वाले पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने हमले की निंदा की और मारे गए अधिकारियों का बदला लेने की कसम खाई. उन्होंने IG पुलिस डॉ. उस्मान अनवर को मौके पर पहुंचने और बंधक बनाए गए पुलिसकर्मियों को ढूंढने के लिए अभियान शुरू करने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि अपराधियों का शासन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी ट्रेन में घूम रही ब्रिटिश महिला को कहा 'मोटी', पति ने वहीं तमीज की क्लास लगा दी

राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने भी मारे गए अधिकारियों को शहीद बताते हुए दुख व्यक्त किया और क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जरूरत पर जोर दिया. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने हमलावरों के खिलाफ तत्काल और प्रभावी कार्रवाई का आदेश दिया.

वीडियो: हुंदरमान: वो गांव जिसे 1971 के युद्ध में भारत ने पाकिस्तान से वापस लिया