The Lallantop

भारतीय विमानों को अपने इलाके में नहीं घुसने देने वाला पाकिस्तान अंदरखाने सिर पीट रहा होगा!

अपना हवाई क्षेत्र बंद कर भारत को नुकसान पहुंचाने के बजाय पाकिस्तान अपने ही पैर में कुल्हाड़ी मारता दिख रहा है.

post-main-image
सांकेतिक तस्वीर. (Photo: Reuters)

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान ने भारतीय उड़ानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया. उद्देश्य था भारत के विमानन क्षेत्र को नुकसान पहुंचाया जा सके. लेकिन कई लोगों का कहना है कि भारत को नुकसान पहुंचाने के बजाय पाकिस्तान अपने ही पैर में कुल्हाड़ी मारता दिख रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक उसे हवाई मार्ग शुल्क (overflight fees) में करोड़ों डॉलर के नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.

पाकिस्तान के प्रतिबंध लगाने के बाद भारतीय फ्लाइट्स अब उसके एयरस्पेस से बचते हुए उड़ान भर रही हैं. इससे पाकिस्तान को मिलने वाला 'ओवरफ्लाइट शुल्क' बंद हो जाएगा. हर देश अपनी हवाई सीमा से गुजरने वाली विदेशी उड़ानों से यह शुल्क वसूलता है.

पाकिस्तान को अब कितना नुकसान होगा, इसका अंदाजा लगाने के लिए सिर्फ 6 साल पीछे जाने की जरूरत है. जुलाई 2019 में 'हिंदुस्तान टाइम्स' ने रिपोर्ट की थी कि पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान द्वारा हवाई क्षेत्र बंद करने पर उसे लगभग 100 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ था. उस समय रोज़ाना लगभग 400 उड़ानें प्रभावित हुई थीं, जिससे पाकिस्तान के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (CAA) और पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) को भारी नुकसान हुआ था.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक एक बोइंग 737 विमान पाकिस्तान के ऊपर से उड़ने पर लगभग 580 डॉलर ओवरफ्लाइट शुल्क के रूप में देता था. डॉलर के आज के दाम के मुताबिक 49,311 रुपये. बड़े विमानों पर यह शुल्क और भी ज्यादा था. अनुमान के मुताबिक केवल ओवरफ्लाइट शुल्क से ही पाकिस्तान को रोजाना करीब 2.32 लाख डॉलर (करीब 2 करोड़ रुपये) का नुकसान हो रहा था. अगर लैंडिंग और पार्किंग जैसे अन्य शुल्क भी जोड़े जाएं, तो रोज का नुकसान लगभग 3 लाख डॉलर (2.5 करोड़ रुपये से ज्यादा) तक पहुंच गया था.

इसके अलावा, पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) को भी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द होने और घरेलू उड़ानों के समय बढ़ने के कारण हर दिन लगभग 4.6 लाख डॉलर (3.91 करोड़) का नुकसान हो रहा था. इस तरह नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (CAA) और PIA को मिलाकर रोजाना लगभग 7.6 लाख डॉलर (6.46 करोड़ रुपये) का संयुक्त नुकसान हो रहा था. इस तरफ पूरे प्रतिबंध के दौरान पाकिस्तान को करीब 100 मिलियन डॉलर के नुकसान का दावा किया जा रहा है. आज के डॉलर के दाम के मुताबिक 850 करोड़ से ज्यादा का नुकसान बनता है.

अब, पहलगाम हमले के बाद एयरस्पेस बंद करने के फैसले के कारण, पाकिस्तान फिर से ऐसे ही बड़े नुकसान की ओर बढ़ रहा है. एयर इंडिया और इंडिगो ने कहा है कि उनकी कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को दिक्कत हो रही है. दिल्ली, अमृतसर, जयपुर, लखनऊ और वाराणसी जैसे शहरों से उड़ने वाली उड़ानें अब पाकिस्तान के ऊपर से न जाकर अरब सागर के रास्ते लंबा रास्ता ले रही हैं.

एक वरिष्ठ पायलट ने पीटीआई को बताया कि अमेरिका और यूरोप जाने वाली उड़ानों में अब 2 से 2.5 घंटे का अतिरिक्त समय लग रहा है. इसका मतलब है कि ईंधन की लागत बढ़ेगी, क्रू को ज्यादा देर काम करना पड़ेगा और उड़ानें देर से पहुंचेंगी.

वीडियो: सिंधु जल समझौता सस्पेंड, पाकिस्तान का पानी रोकने में इंडिया को कितना समय लगेगा?