The Lallantop

पाकिस्तान के कराची में कुछ ऐसा हुआ, शॉपिंग मॉल खुला बाद में लुट पहले गया!

Mall Looted in Pakistan Viral Video: ये घटना पाकिस्तान के Karachi में बने शॉपिंग मॉल Dream Bazaar की है. मॉल का हद से ज्यादा प्रमोशन फायदे कि जगह नुकसान पहुंचा गया. नतीजा ये हुआ कि ये मॉल खुला बाद में, लुट पहले ही गया.

post-main-image
मॉल के दरवाजों पर लोगों को रोकना मुश्किल हो गया था. (Image social media)

‘सिर मुंडवाते ही ओले पड़ना’ ये वाला मुहावरा तो समझ आता है. लेकिन अगर कोई मॉल खुलते ही, पहले ही दिन लुट जाए. तब इसके लिए क्या मुहावरा होगा? ये तो कभी फुरसत से सोचना पड़ेगा. सोचते रहेंगे, पहले जान लेते हैं, पाकिस्तान में खुले ड्रीम बाज़ार (Dream Bazaar, Pakistan) की कहानी, जो शायद पूरी तरह से खुला बाद में, लुट पहले गया.

उर्दू के एक पाकिस्तानी शब्दकार हुए हैं, मुश्ताक अहमद यूसुफी. यूसुफी साहब की कुछ लाइनें याद आती हैं- 

पाकिस्तानी अफवाहों की समस्या यह है कि वे अक्सर सच साबित होती हैं 

बहरहाल अफवाहों के सच होने का बॉर्डर या देश से क्या लेना देना? ये तो इंसानी फितरत है, जो कभी-कभी हकीकत को किसी कल्पना से भी परे बना देती है. 

बिजनेस टुडे की खबर के मुताबिक, कल्पना से परे ऐसा ही कुछ वाक्या पाकिस्तान के कराची में एक मॉल में हुआ. बताया जाता है कि यहां ड्रीम बाज़ार मॉल खुलने का पहला दिन था. जो विदेश में रहने वाले कराची के एक बिजनेस मैन ने खोला था.

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मॉल ने भारी छूट की घोषणा की थी. खूब प्रचार भी किया था. साथ ही कुछ आइटम तो 50 पाकिस्तानी रुपये की कीमत पर बेचे जाने वाले थे. इसी सब के चलते मॉल में भारी भीड़ जमा हो गई.

देखते ही देखते भीड़ बेकाबू हो गई. और मॉल में घुसकर लूट और तोड़फोड़ की गई, ऐसा भी बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में मार दिए गए आतंकी शाहिद लतीफ का अनंतनाग एनकाउंटर में क्या हाथ था? 

सोशल मीडिया में घटना के तमाम वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. जिनमें भीड़ को मॉल के भीतर घुसने की कोशिश करते देखा जा सकता है. ये भी बताया जा रहा है कि लोग सामान लूटते वक्त, वीडियो भी बना रहे थे.

द प्रिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, मौके पर मौजूद एक शख्स ने बताया कि सब कुछ आधे घंटे में हो गया. करीब 3 PM बजे मॉल खोला गया और 3:30 PM तक सब साफ कर दिया गया.

सोशल मीडिया पर भी कई यूजर्स घटना का वीडियो शेयर कर अपनी प्रतिक्रिया रख रहे हैं.

वीडियो: जय शाह आईसीसी के चेयरपर्सन बने तो Pakistan ने ये शर्त रख दी