पाकिस्तान सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है. पाकिस्तान के सूचना मंत्री अता तरार ने सोमवार, 15 जुलाई को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि PTI पर बैन लगाने के फैसले के पीछे काफी सबूत हैं और ये मामला सुप्रीम कोर्ट भेजा जाएगा. वहीं PTI ने पाकिस्तान सरकार की इस कदम को 'हताशा' और 'घबराहट' का संकेत बताया है.
इमरान खान की पार्टी PTI पर लगेगा बैन, पाकिस्तानी सरकार ने की घोषणा
Pakistan Government to Ban PTI: पाकिस्तान के सूचना मंत्री अता तरार ने जानकारी दी है कि पाकिस्तानी सरकार ने PTI पर पाबंदी लगाने का फैसला किया है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अता तरार ने इमरान खान और उनकी पार्टी पर विदेशी फंडिंग लेने और आतंकियों को पनाह देने का आरोप लगाया. ये भी कहा कि इमरान खान ने अपने राजनीतिक हितों के लिए देश के राजनयिक संबंधों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की.
पाकिस्तानी सूचना मंत्री ने कहा,
“विदेशी फंडिंग, 9 मई के हमलों, साइफर वाले एपिसोड को देखते हुए और अमेरिका में जो रेजॉल्यूशन पास कराया गया, उसको देखते हुए हम ये समझते हैं कि बहुत क्रेडिबल एविडेंस मौजूद हैं कि PTI पर पाबंदी लगाई जाए.”
ये भी पढ़ें- ऑनलाइन गेमिंग में पैसे हारे, आत्महत्या के बाद शव पहुंचा पाकिस्तान, पिता ने प्रधानमंत्री मोदी से की ये मांग
उन्होंने कहा,
क्या बैन हो जाएगी इमरान खान की पार्टी?“तमाम सबूतों को देखते हुए (पाकिस्तान) सरकार PTI को बैन करने के लिए केस मूव करेगी. PTI पर पाबंदी लगाने जा रहे हैं. हम ये समझते हैं कि पाकिस्तान के संविधान के तहत आर्टिकल 17 है, जो सरकार को पॉलिटिकल पार्टीज को बैन करने की मंजूरी देता है. ये मामला सुप्रीम कोर्ट भेजा जाएगा.”
Dawn की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी संविधान के अनुच्छेद 17 (2) के तहत हर नागरिक को, जो पाकिस्तान की किसी सेवा में न हो, उसे कोई राजनीतिक दल बनाने या उसका सदस्य बनने का अधिकार है. लेकिन अगर संघीय सरकार ये घोषित करती है कि कोई राजनीतिक दल पाकिस्तान की संप्रभुता या अखंडता के लिए हानिकारक तरीके से बनाया गया है या काम कर रहा है, तो संघीय सरकार ऐसी घोषणा के 15 दिनों के अंदर मामले को सुप्रीम कोर्ट भेजेगी. मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला अंतिम होगा.
वीडियो: दुनियादारी: क्या इमरान खान ताउम्र जेल में बंद रहेंगे, पाकिस्तान का अगला प्रधानमंत्री ये होगा?