The Lallantop
Logo

लेबनान में अचानक से होने लगे Pager Blast, साजिश के पीछे क्या पता चला?

जो पेजर्स फटे, उन पर ताइवान की कंपनी गोल्ड अपोलो के कमर्शियल ट्रेडमार्क थे.

लेबनान की राजधानी बेरुत में हजारों पेजर में विस्फोट हुए हैं. ये धमाके 17 सितंबर को दक्षिणी उपनगरों दहियाह और पूर्वी बेका घाटी में शुरु हुए. जो हिजबुल्लाह का गढ़ बताया जा रहा है. इन धमाकों में 9 लोगों की मौत और 3 हजार से अधिक लोग घायल हुए हैं. इन धमाकों में हिजबुल्लाह के लड़ाकों सहित ईरान के राजदूत भी शामिल है. जो पेजर्स फटें हैं वो ताइवान की कंपनी गोल्ड अपोलो के कामर्शियल ट्रेडमार्क थे. वहीं कंपनी का कहना है कि उसने इन पेजर्स को नहीं बनाया था. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.