The Lallantop

अनुष्का शर्मा की पहली सीरीज़ में सेक्स, हिंसा और गाली-गलौच के साथ एक सरप्राइज़ भी है

'पाताल लोक' ट्रेलर ध्यान से देखेंगे, तो आपको स्वर्ग में पहुंचने के रास्ते के बारे में भी पता चलेगा.

post-main-image
वेब सीरीज़ 'पाताल लोक' के तीन अलग-अलग सीन्स में जयदीप अहलावत और अभिषेक बैनर्जी.
एक बड़े मशहूर पत्रकार हैं संजीव मेहरा. टीवी पर प्राइम टाइम शो करते हैं. एक दिन उन पर हमला हो जाता है. वजह- अभी नहीं पता. पुलिस तुरंत एक्टिव होती है और इस हमले में शामिल चारों लोगों को पकड़ लेती. ये चार लोग हैं. तोप सिंह, कबीर एम, मैरी लिंगदोह और विशाल त्यागी. इस केस की छानबीन की ज़िम्मेदारी दी गई है इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी को. जब हाथी इस मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश करता है, तब उसे समझ आता है कि ये खेल पुलिस, पत्रकार और आरोपियों से कहीं बड़ा और जटिल है.
ये कहानी है आने वाली वेब सीरीज़ 'पाताल लोक' की. चौंकने की ज़रूरत नहीं है कि कहीं 'रामायण'-'महाभारत' की टीआरपी से इंप्रेस होकर एमेज़ॉन ने पौराणिक शो तो नहीं बना दिया. 'पाताल लोक' इस सीरीज़ में सिर्फ रेफरेंस और मेटाफर के तौर पर इस्तेमाल किया गया है. और वैसे भी आज कल तो ओल्ड इज़ द न्यू कूल वाला सिचुएशन है.
मशहूर जर्नलिस्ट संजीव मेहरा के रोल में नीरज कबी.
मशहूर जर्नलिस्ट संजीव मेहरा के रोल में नीरज कबी.

सीरीज़ का ट्रेलर है कैसा?
हाल के दिनों में सेक्रेड गेम्स एकमात्र ऐसी सीरीज़ थी, जिसमें ढंग से राजनीति गुंथी हुई थी. लेकिन उसने अपने दूसरे सीज़न में सारा गुड़ गोबर कर दिया. अब आ रही 'पाताल लोक' से मजबूत पॉलिटिकल थ्रिलर वाली खूशबू आ रही है. सीरीज़ ट्रेलर देखकर तो काफी हार्ड-हिटिंग और रियल लग रही है. लेकिन देखने वाली बात रहेगी कि ये हिट कहां करती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सीरीज़ का मुख्य स्तंभ भी प्रजातंत्र के चारों स्तंभ हैं. राजनीति से लेकर सेक्स, हिंसा, ड्रामा और गाली-गलौच सबकुछ है इस सीरीज़ में. लेकिन पता है सरप्राइज़ क्या है- इसमें कॉन्टेंट भी होगा. ऐसी उम्मीद है. ये बात इस सीरीज़ में दिख रहे एक्टर्स और इसके मेकर्स के ट्रैक रिकॉर्ड को देखकर कही जा सकती है.
इस मर्डर अटेम्प्ट केस के इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर हाथीराम चौधरी उर्फ जयदीप अहलावत.
इस मर्डर अटेम्प्ट केस के इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर हाथीराम चौधरी उर्फ जयदीप अहलावत.

कौन हैं ये एक्टर्स?
'पाताल लोक' में  प्राइम टाइम जर्नलिस्ट संजीव मेहरा का रोल कर रहे हैं नीरज कबी. इन्हें आपने 'शिप ऑफ थिसियस' और 'तलवार' जैसी फिल्मों में देखा है. हाल ही में नेटफ्लिक्स सीरीज़ 'ताज महल 1989' में भी नज़र आए थे. इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी का किरदार निभा रहे हैं जयदीप अहलावत. 'लस्ट स्टोरीज़' और 'राज़ी' वाले. पिछले दिनों शाहरुख खान के प्रोडक्शन में बनी नेटफ्लिक्स सीरीज 'बार्ड ऑफ ब्लड' में काम किया था. पुलिस कमिश्नर के कैरेक्टर में नज़र आएंगे विपिन शर्मा, जिन्हें रामाधीर सिंह ने सरदार खान के बेटे को मारकर गाड़ने के लिए कहा था. 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में. साथ में पिछली दफे 'द फैमिली मैन' में दिखीं गुल पनाग, 'स्त्री' फेम अभिषेक बैनर्जी और 'पंचायत' में दुल्हा बने आसिफ खान.
पुलिस कमिश्नर के रोल में विपिन शर्मा.
पुलिस कमिश्नर के रोल में विपिन शर्मा, जो किसी प्रेशर में आकर हाथीराम को इस केस से हटा देते हैं.

जिन मेकर्स का ज़िक्र हुआ था, वो हैं-
इस वेब सीरीज़ को अनुष्का शर्मा की प्रोडक्शन कंपनी क्लीन स्लेट्स फिल्म्स प्रोड्यूस कर रही है. ये बतौर प्रोड्यूसर अनुष्का की पहली वेब सीरीज़ है. हालांकि अपने प्रोडक्शन हाउस के तले 'एनएच 10', 'फिल्लौरी' और 'परी' जैसी फिल्में बना चुकी हैं. इस शो के क्रिएटर हैं 'उड़ता पंजाब' और 'सोनचिड़िया' जैसी फिल्मों के राइटर सुदीप शर्मा. तरुण तेजपाल के नॉवल 'द स्टोरी ऑफ माय असासिंस' से प्रेरित बताई जा रही इस सीरीज़ को अविनाश अरुण (किल्ला) और प्रोसित रॉय (परी) ने मिलकर डायरेक्ट किया है.
हाथीराम की पत्नी और उसकी पर्सनल लाइफ में आए भूचाल की एपिसेंटर यानी गुल पनाग.
हाथीराम की पत्नी और उसकी पर्सनल लाइफ में आए भूचाल की एपीसेंटर यानी गुल पनाग.

'मिर्ज़ापुर 2' का नहीं पता लेकिन 'पाताल लोक' का पता है-
'पाताल लोक' नाम की इस वेब सीरीज़ में कुल 9 एपिसोड्स होंगे. सभी एपिसोड्स को  15 मई से एमेज़ॉन प्राइम वीडियोज़ पर स्ट्रीम किया जा सके. अभी हाल ही में प्राइम पर 'फोर मोर शॉट्स प्लीज़' का दूसरा सीज़न रिलीज़ किया गया है, जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला. लेकिन लोग अब भी सोशल मीडिया पर 'मिर्ज़ापुर 2' की रिलीज़ डेट पूछ रहे हैं. अब यहां तक आए हैं, बिना ट्रेलर देखे कैसे जाने देंगे-



वीडियो देखें: अक्षय और रणवीर की फिल्मों की ऑनलाइन रिलीज़ के बारे में बातचीत चल रही है?