The Lallantop

विपक्ष की 24 पार्टियों की महाबैठक आज से, जिन मुद्दों पर बात होने वाली है, BJP की टेंशन बढ़ जाएगी!

डिनर में क्यों शामिल नहीं होंगे शरद पवार और ममता बनर्जी?

post-main-image
इस बार विपक्ष की मीटिंग में 24 पार्टियां शामिल होंगी | फाइल फोटो: PTI

विपक्ष की दूसरी मीटिंग आज 17 जुलाई से बेंगलुरु में शुरू हो रही है. 2 दिनों का कार्यक्रम है जिसके लिए 24 दलों को न्योता गया है. बिहार के पटना में हुई विपक्षी एकजुटता की पहली बैठक में कोई ठोस नतीजा नहीं निकला था. इसलिए इस दूसरी मीटिंग के लिए एजेंडा तैयार किया गया है. एजेंडे को देखने से लगता है कि इस बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर कोई ठोस निर्णय लिया जा जाएगा. 

आजतक से जुड़े साहिल जोशी और सगाय राज की रिपोर्ट के मुताबिक 17 जुलाई को विपक्ष के नेताओं की बैठक शाम 6-8 बजे के बीच आयोजित की जाएगी. ये एक औपचारिक बैठक होगी और इसके बाद 8 बजे कर्नाटक के मुख्यमंत्री द्वारा सभी विपक्षी दलों के लिए रात्रिभोज का आयोजन किया गया है. 18 जुलाई को सभी बैठकें सुबह 11 बजे शुरू होंगी और शाम 4 बजे तक चलेंगी. कांग्रेस पार्टी की ओर से अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया और राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल बैठक में मौजूद रहेंगे.

बैठक के एजेंडे क्या हैं?

# 2024 के आम चुनावों के लिए कॉमन मिनिमम प्रोग्राम की ड्राफ्टिंग करना.
# गठबंधन के लिए जरूरी कम्युनिकेशन पॉइंट्स तैयार करने के लिए एक सब-कमेटी बनाना.
# पार्टियों के सम्मेलनों, रैलियों और दो दलों के बीच विरोधाभासों को दूर करने के लिए एक सब-कमेटी बनाना.
# राज्य के आधार पर सीट साझा करने के मामले पर चर्चा करना.
# ईवीएम के मुद्दे पर चर्चा करना और चुनाव आयोग के लिए सुधार सुझाव देना.
# गठबंधन के लिए एक नाम का सुझाव देना.
# प्रस्तावित गठबंधन के लिए एक सामान्य सचिवालय की स्थापना करना.

शरद पवार-ममता बनर्जी नहीं आएंगे?

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और NCP प्रमुख शरद पवार बेंगलुरु की मीटिंग में 17 जुलाई को नहीं पहुंचेंगे. ये दोनों नेता पहले दिन आयोजित रात्रिभोज में शामिल नहीं होंगे. ममता बनर्जी की हाल ही में हुई घुटने की सर्जरी के बाद डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है. वो 18 जुलाई को होने वाली बैठक में हिस्सा लेंगी. हालांकि, टीएमसी की ओर से अभिषेक बनर्जी पहले दिन रात्रिभोज में शामिल होंगे. उधर, शरद पवार 17 जुलाई को मुंबई में अपने विधायकों से मिलने वाले हैं, इस वजह से वो भी बेंगलुरु में रात्रिभोज में शामिल नहीं हो सकेंगे.

वीडियो: 'मेरे खिलाफ साजिश...' विपक्ष पर गुस्साए PM मोदी ने अब किसे चुनौती दे दी?