रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कटौती की गई है. 200 रुपये की. 29 अगस्त को इसकी घोषणा के बाद मोदी सरकार के मंत्रियों और BJP ने इसे रक्षाबंधन का तोहफा बताया. वहीं विपक्षी पार्टियों ने LPG सिलेंडर के दाम में कटौती को ‘चुनावी लॉलीपॉप’ बताया है. कहा है कि केंद्र सरकार डरी हुई है और विपक्षी गठबंधन INDIA के दबाव में सिलेंडर के दाम में कमी की गई है.
मोदी सरकार ने सिलेंडर के दाम कम किए, विपक्ष ने कहा, 'ये सब INDIA के डर से किया'
घरेलू सिलेंडर के दाम घटाने पर विपक्ष ने मोदी सरकार को घेरा, कांग्रेस बोली- 'जब वोट लगे घटने, तो चुनावी तोहफे लगे बंटने'
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि चुनावी लॉलीपॉप थमाने से काम नहीं चलेगा. खरगे ने कहा कि साढ़े 9 साल तक 400 रुपये का LPG सिलेंडर 1100 रुपये में बेचकर आम आदमी की जिंदगी तबाही की गई और अब 'स्नेह भेंट' की याद आई है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पहली बार कई राज्यों में गरीबों के लिए सिलेंडर की कीमत सिर्फ 500 रुपये करने वाली है. खरगे ने बताया कि राजस्थान में इसे लागू भी किया जा चुका है. उन्होंने X पर मोदी सरकार को घेरते हुए लिखा,
सुप्रिया सुले बोलीं- 'BJP डरी हुई है'"जब वोट लगे घटने, तो चुनावी तोहफे लगे बंटने !
जनता की गाढ़ी कमाई लूटने वाली, निर्दयी मोदी सरकार, अब माताओं-बहनों से दिखावटी सद्भावना जता रही है.
साढ़े 9 सालों तक ₹400 का LPG सिलेंडर, ₹1100 में बेच कर, आम आदमी की ज़िंदगी तबाह करते रहे, तब कोई 'स्नेह भेंट' की याद क्यों नहीं आई ?
भाजपा सरकार ये जान लें कि 140 करोड़ भारतीयों को साढ़े 9 साल तड़पाने के बाद 'चुनावी लॉलीपॉप' थमाने से काम नहीं चलेगा. आपके एक दशक के पाप नहीं धुलेंगे.
भाजपा लागू कमरतोड़ महंगाई का मुकाबला करने के लिए, कांग्रेस पार्टी पहली बार कई राज्यों में गरीबों के लिए केवल ₹500 का सिलेंडर करने वाली है. कई राज्य, जैसे राजस्थान, इसे लागू भी कर चुके हैं.
मोदी सरकार ये जान लें कि 2024 में देश की परेशान जनता के गुस्से को ₹200 की सब्सिडी से कम नहीं किया जा सकता.
INDIA से डर अच्छा है, मोदी जी !
जनता ने मन बना लिया है.
महंगाई को मात देने के लिए भाजपा को Exit Door दिखाना ही एकमात्र विकल्प है."
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) की कार्यकारी अध्यक्ष और सांसद सुप्रिया सुले ने कहा,
"ये जुमले की सरकार है. 200 से क्या होने वाला है इस देश में, (दाम) और कम करना चाहिए था. जब हमारी (UPA की) सरकार थी तो 400 रुपये सिलेंडर था, अभी 1150 है. 200 रुपये कम करने से क्या होगा? 500-700 रुपये कम करने चाहिए थे."
सुप्रिया सुले ने कहा कि ये सब इलेक्शन के लिए है, साढ़े चार साल तक दाम क्यों नहीं कम किए गए. उन्होंने कहा कि कर्नाटक की जनता ने महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर इन्हें रिजेक्ट किया, इसलिए BJP डरी हुई है.
INDIA से घबरा गई मोदी सरकार: तेजस्वी यादवबिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव ने कहा कि विपक्ष के दबाव में LPG सिलेंडर के दाम कम किए गए हैं. उन्होंने X पर लिखा,
जयराम रमेश बोले- ‘ये किस्सा है डेमोकुर्सी का’"INDIA जनता की शान है
INDIA में जनता की जान है.INDIA की लोकप्रियता और जनहित के मुद्दों से घबराकर 9 साल जनता को लूटने वाली मोदी सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर में कुछ कटौती की है.
देखते जाइए, इनसे पेट्रोल-डीजल और खाद्य पदार्थों के दाम भी कम कराएंगे. पूंजीपतियों को देश बेचने से भी बचाएंगे."
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों से तीन महीने पहले और लोकसभा चुनाव से छह महीने पहले BJP तिनके का सहारा ले रही है. उन्होंने X पर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा,
INDIA की सिर्फ दो बैठकों से 200 रुपये कम हुए दाम: ममता बनर्जी"प्रधानमंत्री मोदी ने रसोई गैस की कीमतों में अचानक से कटौती कर दी है, लेकिन ऐसा अभी ही क्यों किया गया, आप पूछ सकते हैं?
यह किस्सा है 'डेमोकुर्सी' का
कर्नाटक में BJP की हार - LPG की ऊंची कीमत चुनाव के मुख्य मुद्दों में से एक थी.
दो महीनों में INDIA की दो बेहद सफल बैठकें और तीसरी अगले दो दिनों में होने वाली है.
कर्नाटक में कांग्रेस सरकार ने 100 दिनों में अपनी 5 गारंटी लागू कर दी है. राजस्थान में कांग्रेस सरकार 500 रुपए में LPG सिलेंडर दे रही है. लोगों का शानदार रिस्पांस मिल रहा है क्योंकि वे भाजपा के कुशासन से परेशान थे.
5 राज्यों के विधानसभा चुनावों से तीन महीने पहले, जहां BJP निश्चित रूप से हारने जा रही है, और लोकसभा चुनाव से छह महीने पहले, भाजपा वास्तव में तिनके का सहारा ले रही है.
आने वाले महीनों में ऐसे और 'गिफ्ट्स' की उम्मीद है क्योंकि प्रधानमंत्री अपनी कुर्सी से चिपके रहने के लिए और अधिक बेचैन दिख रहे हैं."
वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसे विपक्षी गठबंधन ‘INDIA का दम’ बताया है. ममता बनर्जी ने X पर लिखा,
"अब तक, पिछले दो महीनों में INDIA गठबंधन की केवल दो बैठकें हुई हैं और आज हम देखते हैं कि LPG की कीमतें 200 रुपये तक कम हो गई हैं.
ये है INDIA का दम!"
बता दें कि 29 अगस्त को कैबिनेट की मीटिंग के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बैठक की ब्रीफिंग दी. इस दौरान उन्होंने बताया कि केंद्र ने सभी उपभोक्ताओं के लिए घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 200 रुपये कम कर दिए हैं. वहीं, 'प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना' के तहत 75 लाख नए गैस कनेक्शन दिए जाने की भी घोषणा की.
वीडियो: अमरमणि त्रिपाठी 20 साल बाद होंगे जेल से रिहा, विपक्षियों ने उठाये सवाल